नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज के समक्ष यास्मीन कपूर और अन्य के खिलाफ विमानन सौदा मामले में आरोप-पत्र दायर किया.
एजेंसी द्वारा यास्मीन कपूर, दीपक तलवार और कुछ अन्य फर्मों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया.
आरोप-पत्र स्वीकार किए जाने के बाद अदालत ने दस्तावेजों की जांच के लिए सात जनवरी, 2020 की तारीख तय कर दी.
एजेंसी की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा और ए. आर. आदित्य ने इस मामले में अपनी दलीलें पेश की.
यास्मीन कपूर पर एक धनशोधन का मामला दर्ज है. उन पर कथित रूप से विदेशी निजी एयरलाइनों को फायदा पहुंचाने का आरोप है, जिससे कथित रूप से एयर इंडिया को नुकसान हुआ था.
पढ़ें- नहीं रहे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले
इससे पहले इसी अदालत ने यास्मीन को दी गई अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया था. उस समय ईडी ने उन्हें दी गई राहत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था.
कपूर को अदालत ने 22 मार्च को अग्रिम जमानत दी थी, जबकि तलवार अभी भी न्यायिक हिरासत में है.