श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के तिकेन इलाके सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि अल बदर संगठन के तीन स्थानीय आतंकी मारे गए हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव होने से बमुश्किल 48 घंटे पहले भी श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने दिनदहाड़े हमला बोल दिया, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गुरुवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर शारियाबाद में एक गश्ती दल पर हमला किया. आतंकी कार में सवार थे.
पढ़ें : पांच संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत, ISI से जुड़े हैं तार
सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिससे दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने बाद में दम तोड़ दिया.
मुंबई 26/11 हमले की 12वीं बरसी पर यह हमला हुआ.