श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिला अंतर्गत सरहामा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. मुठभेड़ गुरुवार शाम में ही शुरू हुई थी. आतंकियों के पास से हथियार व कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.
गुरुवार शाम सुरक्षाबलों को सरहामा क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की.
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
गुरुवार को अंधेरा होने के बाद गोलीबारी बंद हो गई, लेकिन आज सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.