श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले के हांजीपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस बात की जानकारी कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने दी.
खबरों के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हांजीपुरा इलाके में घेरा बंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी.
झड़प शुरू होने के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार
इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से से हथियार एवं गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार लोग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को साजोसामान और आवास मुहैया कराने में शामिल थे.