श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सोपोर के हर्दशिवा में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी दी है. सुरक्षा बलों ने हर्दशिवा इलाके में आतंकियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया था. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी कुछ आतंकी घिरे हुए हैं.
सुरक्षाबलों को मिली एक अन्य कामयाबी में बडगाम में लश्कर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान आतंकी गतिविधियों में संलिप्त 5 लोग गिरफ्तार किए गए. आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए हैं.
एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए बडगाम पुलिस और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी ने एक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान नरबल क्षेत्र से आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान-
- इमरान राशिद, निवासी- कुरमा, बडगाम.
- इफशां अहमद गनी, निवासी- चेक कावोसा.
- ओवैस अहमद, निवासी- कावोसा खलीसा.
- मोहसिन कादिर, निवासी- कुरहामा, बडगाम.
- आबिद राथर, निवासी- अरचन्धर्मा मगम.
गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से आपत्तिजनक और हथियार से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है. इसमें एके 47 की 28 गोलियां, एके-47 की ही एक मैगजीन और लश्कर ए तैयबा के 20 पोस्टर बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार लोगों का यह समूह आतंकी संगठन लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सप्लाई कराने के अलावा आश्रय प्रदान करने में भी शामिल रहा है.
पुलिस के मुताबिक सभी पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में सक्रिय हैं.
इस संबंध में गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत मगाम थाने में एफआईआर संख्या 101/2020 दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.