ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सीआरपीएफ जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. एक आतंकी भी ढेर हुआ है. मुठभेड़ जारी है.

encounter
पुलवामा में मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:15 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 2:51 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों की सक्रियता सामने आई है. एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा के गुसू इलाके में संयुक्त कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो सुरक्षाबल घायल हुए हैं, जबकि सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है.

पुलवामा मुठभेड़ के दौरान सैन्य गतिविधि

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. घायल आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.

kashmir zone police
कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट

कई आतंकियों की बनी है सूची

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात आईजी विजय कुमार ने विगत तीन जुलाई को बताया था कि आतंकवादी श्रीनगर में ठिकाना बनाने से पहले ही मारे जा रहे हैं.

विजय कुमार ने बताया था कि हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 12 शीर्ष कमांडर पुलिस के रडार पर हैं. इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के पांच, जैश के चार और लश्कर के तीन आतंकी शामिल हैं. हमने पहले ही उनके नामों की घोषणा कर दी है और उन्हें ट्रैक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में ठिकाना बनाने से पहले ही मारे जा रहे आतंकवादी : आईजीपी

इससे पहले बीते 23 जून को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन की आड़ में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सेना उसके प्रयास को हर बार नाकाम कर दे रही है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रहा है पाक : डीजीपी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों की सक्रियता सामने आई है. एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा के गुसू इलाके में संयुक्त कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो सुरक्षाबल घायल हुए हैं, जबकि सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है.

पुलवामा मुठभेड़ के दौरान सैन्य गतिविधि

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. घायल आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.

kashmir zone police
कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट

कई आतंकियों की बनी है सूची

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात आईजी विजय कुमार ने विगत तीन जुलाई को बताया था कि आतंकवादी श्रीनगर में ठिकाना बनाने से पहले ही मारे जा रहे हैं.

विजय कुमार ने बताया था कि हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 12 शीर्ष कमांडर पुलिस के रडार पर हैं. इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के पांच, जैश के चार और लश्कर के तीन आतंकी शामिल हैं. हमने पहले ही उनके नामों की घोषणा कर दी है और उन्हें ट्रैक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में ठिकाना बनाने से पहले ही मारे जा रहे आतंकवादी : आईजीपी

इससे पहले बीते 23 जून को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन की आड़ में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सेना उसके प्रयास को हर बार नाकाम कर दे रही है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रहा है पाक : डीजीपी

Last Updated : Jul 7, 2020, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.