ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक पाक नागरिक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के मुताबिक शोपियां के ख्वाजापुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हो रही है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

etvbharat
etvbharat
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 11:58 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. एक आतंकी के अब भी छिपे होने की सूचना है, जिसे खोजने के लिए सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है.

जानकारी के मुताबिक शोपियां मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं. इसके साथ ही इनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.

कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के शब्बीर अहमद मलिक (दिसंबर 2017 से सक्रिय) और वाडीना मेलोहरा के अमीर अहमद डार (2019 से सक्रिय) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एक ए के 47 राइफल, एक यूबीजीएल, एक ए के 47 मैगजीन, पांच पिस्तौल और 9 मिमी के लाइव राउंड बरामद हुए हैं.

कश्मीर पुलिस ने कहा कि यह उल्लेख करना उचित है कि कुलगाम का रहने वाला शब्बीर अहमद मलिक पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी था और दक्षिण कश्मीर में विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

शोपियां में मुठभेड़ घटनास्थल.

पढ़ें : एचएएल बना रहा तेजस, रुद्र और ध्रुव हेलीकॉप्टर के निर्यात की योजना

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबान इलाके के ख्वाजापुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बलों ने जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी अभी भी जारी है.

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से कल रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. एक आतंकी के अब भी छिपे होने की सूचना है, जिसे खोजने के लिए सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है.

जानकारी के मुताबिक शोपियां मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं. इसके साथ ही इनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.

कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के शब्बीर अहमद मलिक (दिसंबर 2017 से सक्रिय) और वाडीना मेलोहरा के अमीर अहमद डार (2019 से सक्रिय) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एक ए के 47 राइफल, एक यूबीजीएल, एक ए के 47 मैगजीन, पांच पिस्तौल और 9 मिमी के लाइव राउंड बरामद हुए हैं.

कश्मीर पुलिस ने कहा कि यह उल्लेख करना उचित है कि कुलगाम का रहने वाला शब्बीर अहमद मलिक पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी था और दक्षिण कश्मीर में विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

शोपियां में मुठभेड़ घटनास्थल.

पढ़ें : एचएएल बना रहा तेजस, रुद्र और ध्रुव हेलीकॉप्टर के निर्यात की योजना

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबान इलाके के ख्वाजापुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बलों ने जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी अभी भी जारी है.

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से कल रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं.

Last Updated : Mar 9, 2020, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.