रांची : विधानसभा चुनाव के ठीक पहले लातेहार जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. शुक्रवार की रात नक्सलियों ने जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकोरिया मोड़ के पास पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. नक्सलियों के अचानक हुए हमले में एक पुलिस उपनिरीक्षक(एसआई) समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए. एक अन्य पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना मिली है.
एसआई का नाम सुकरा उरांव है. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
दरअसल पुलिस के जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे. इसी दौरान वे लोग जैसे ही लुकुईया मोड़ के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बाद में पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की.
हालांकि घटना की सूचना मिलते हैं चंदवा थाना क्षेत्र से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. वही लोहरदगा से भी पुलिस बल घटनास्थल की ओर चल चुके हैं. नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल पर किए गए हमले के बाद भय का माहौल बन गया है.