कांगपोकपी : मणिपुर में कांगपोकपी जिले में एक क्वारंटाइन सेंटर में बच्चे ने जन्म दिया. जिसके बाद उसकी मां ने नवजात का नाम इमैनुएल क्वारंटीनो रखा है. बच्चे का जन्म 31 मई को सुबह लगभग 9.45 के करीब क्वारंटाइन सेंटर में हुआ था.
कांगपोकपी जिले के चिकित्सा अधिकारी डॉ मिसाओ ने कहा कि क्वारंटीनो के माता पिता गोवा से छुट्टी बिताकर वापस आए थे जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा था.
पढे़ं : बिहार : दंपती ने जुड़वा बच्चों के नाम रखे कोरोना और कोविड
डॉ मिसाओ ने कहा कि 30 मई को उनका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.