ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: NCP ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र

एनसीपी मे लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र का नाम 'आओ मिलकर देश बनाएं' रखा गया है.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 12:03 AM IST

शरद पवार.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र में 24 पेज हैं. इस घोषणा पत्र को 'आओ मिलकर देश बनाए' नाम दिया गया है. साथ ही इस पर शरद पवार का चित्र भी है जिस पर लिखा है 'हमारा आपका हम सबका भारत'. घोषणा पत्र को डीपी त्रिपाठी ने प्रीसी कर जारी किया है.

घोषणा पत्र में एनसीपी की ओर से लिखा गया है कि सरकार बनने के बाद तीन तलाक बिल को खत्म किया जाएगा. इसके साथ ही पत्र में ये भी लिखा था कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर बात की जाएगी. इसके साथ ही संविधान को सुरक्षित रखना और बचाना मुख्य लक्ष्य है भी कहा गया है.

एनसीपी का घोषणा पत्र हुआ जारी, देखें वीडियो.

इसके साथ ही कृषि ऋण पूरी तरह से माफ करने की बात भी कही गई है. यही नहीं नोटबंदी पर भी श्वेत पत्र लाने की बात कही गई है. जीडीपी के 3 प्रतिशत पर वित्तीय घाटे को लाने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही महिला हो या पुरुष उसको समान काम के लिए समान वेतन देने की बात भी घोषणा पत्र में लिखित है.

28 प्रतिशत जीएसटी सिर्फ लग्जरी आइटेम पर ही रखने की बात भी घोषणा पत्र में शामिल है. साथ ही महिलाओं को 33 प्रतिशत संसद में रिजरवेशन देने की बात भी कही गई. इतना ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियो को मासिक भत्ता देने का भी वादा शामिल है. खेती करने के लिए जरूरी उपकरणों पर टैक्स दर में छूट की बात इस घोषणा पत्र में है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र में 24 पेज हैं. इस घोषणा पत्र को 'आओ मिलकर देश बनाए' नाम दिया गया है. साथ ही इस पर शरद पवार का चित्र भी है जिस पर लिखा है 'हमारा आपका हम सबका भारत'. घोषणा पत्र को डीपी त्रिपाठी ने प्रीसी कर जारी किया है.

घोषणा पत्र में एनसीपी की ओर से लिखा गया है कि सरकार बनने के बाद तीन तलाक बिल को खत्म किया जाएगा. इसके साथ ही पत्र में ये भी लिखा था कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर बात की जाएगी. इसके साथ ही संविधान को सुरक्षित रखना और बचाना मुख्य लक्ष्य है भी कहा गया है.

एनसीपी का घोषणा पत्र हुआ जारी, देखें वीडियो.

इसके साथ ही कृषि ऋण पूरी तरह से माफ करने की बात भी कही गई है. यही नहीं नोटबंदी पर भी श्वेत पत्र लाने की बात कही गई है. जीडीपी के 3 प्रतिशत पर वित्तीय घाटे को लाने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही महिला हो या पुरुष उसको समान काम के लिए समान वेतन देने की बात भी घोषणा पत्र में लिखित है.

28 प्रतिशत जीएसटी सिर्फ लग्जरी आइटेम पर ही रखने की बात भी घोषणा पत्र में शामिल है. साथ ही महिलाओं को 33 प्रतिशत संसद में रिजरवेशन देने की बात भी कही गई. इतना ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियो को मासिक भत्ता देने का भी वादा शामिल है. खेती करने के लिए जरूरी उपकरणों पर टैक्स दर में छूट की बात इस घोषणा पत्र में है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN32
POLL-NCP-LD MANIFESTO
NCP releases manifesto; assures complete loan waiver to small, middle income farmers
(Eds: Adding more inputs)
         New Delhi, Mar 25 (PTI) The Nationalist Congress Party on Monday released its manifesto for the Lok Sabha polls, promising complete loan waiver for small and middle income farmers and resumption of talks with Pakistan.
         Releasing the manifesto at the party office here, NCP general secretary and chief spokesperson D P Tripathi said the party's endeavour will be to bring radicalised youth of Kashmir Valley into the mainstream and take stern action against those involved in 'brainwashing' them.
         The Sharad Pawar-led party is contesting on 20 seats in Maharashtra, one each in Laskhadweep, Bihar, Odisha, Meghalaya and Manipur.
         "According to figures from various organisations working in rural areas, over 90,000 people have committed suicide in the hinterland, of which majority are farmers. We will provide a complete loan waiver to the small and medium income farmers," Tripathi said.
         The party manifesto, which talked about carrying out structural reforms to drive sustainable agriculture, was also released in Mumbai.
         Tripathi said resumption of talks, especially on terrorism, with Pakistan was essential for betterment of ties between the two countries.
         According to the manifesto, the new government will work to prevent Russians from getting too close to China and Pakistan by frequent high-level exchanges, and continue to expand ties with the United States.
         In regard to the defence sector, the party has assured to modernise the Hindustan Aeronautics Limited (HAL) and ordnance factories along with setting up an ex-servicemen commission.
          Tripathi said the real challenge lay in reviving the economy post demonetisation and implementation of the Goods and Services Tax (GST), adding priority will be given to achieve macro stability and create jobs.
         Asked how will the party implement its manifesto when it is contesting not more than 30 seats in the 545-member Lok Sabha, the NCP leader exuded confidence that the party will be a part of the next non-BJP government and influence policy-making.
         PTI PR          
SRY
03252014
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.