ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में हाथियों ने पर्यटकों की कारों को निशाना बनाया, देखें वीडियो

हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने कारों पर हमला कर दिया. हाथियों ने जब कारों पर हमला किया उस समय कार में कोई भी सवार नहीं था. देखें पूरी वीडियो

हाथी ने कार पर किया हमला
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 7:08 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड का कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटों के आकर्षण का केंद्र है. हालांकि, अल्मोड़ा वन प्रभाग के बीच पड़ने वाले भकराकोट में हाथियों का आक्रोश देखने को मिला है.

हाथियों के एक झुंड ने पर्यटकों की कारों को फुटबॉल बना दिया. कुछ पर्यटक कारों को सड़क किनारे खड़ी कर रिजॉर्ट में गए थे कि अचानक हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ गया और कारों पर अपना गुस्सा निकाल दिया.

हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने कारों पर हमला कर दिया. हाथी ने पहले एक ब्लैक कलर की कार पर हमला बोला. उसके बाद थोड़ी ही दूर पर खड़ी सफेद कार पर हाथी ने परिवार के साथ हमला बोल दिया. जिसके बाद हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और सफेद रंग की कार को धक्का देकर उसे सड़क से नीचे धकेल दिया.

हाथियों ने कार पर किया हमला

ये भी पढ़ें: आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, ममता मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से करेंगी मुलाकात

कारों पर जब हाथियों का हमला हुआ था, उस समय कार में कई लोग सवार थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई.

रामनगर: उत्तराखंड का कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटों के आकर्षण का केंद्र है. हालांकि, अल्मोड़ा वन प्रभाग के बीच पड़ने वाले भकराकोट में हाथियों का आक्रोश देखने को मिला है.

हाथियों के एक झुंड ने पर्यटकों की कारों को फुटबॉल बना दिया. कुछ पर्यटक कारों को सड़क किनारे खड़ी कर रिजॉर्ट में गए थे कि अचानक हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ गया और कारों पर अपना गुस्सा निकाल दिया.

हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने कारों पर हमला कर दिया. हाथी ने पहले एक ब्लैक कलर की कार पर हमला बोला. उसके बाद थोड़ी ही दूर पर खड़ी सफेद कार पर हाथी ने परिवार के साथ हमला बोल दिया. जिसके बाद हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और सफेद रंग की कार को धक्का देकर उसे सड़क से नीचे धकेल दिया.

हाथियों ने कार पर किया हमला

ये भी पढ़ें: आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, ममता मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से करेंगी मुलाकात

कारों पर जब हाथियों का हमला हुआ था, उस समय कार में कई लोग सवार थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई.

Intro:नोट-इस खबर का विजुअल मेल से भेजा गया है और स्क्रिप्ट मोजो से भेजी गयी है डेक्स प्लीज़ दोनों को चैक कर लें।

summary- रामनगर बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पढ़ने वाले भखरकोट नाले में हाथियों के झुंड को कारे रोक कर निहार रहे यात्रियों की सांसे गले में तब अटक गयी जब इस झुंड ने उनकी कारों पर हमला बोल दिया। हमले में कोई जनहानि नहीं हुई पर कारे थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी।

intro- रामनगर हाथियों के झुंड ने रास्ते से गुजरने वाली कारों पर अचानक से हमला कर दिया। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई। एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।


Body:v.o.- रामनगर के मोहन क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने बुधवार की दोपहर को रास्ते से गुजरने वाली कारों पर हमला बोल दिया। घटना रामनगर, बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले भखराकोट नाले की है।जहां हाथियों का झुंड नाले से थोड़ा सा अंदर खड़ा था। इस झुंड में हाथियों के बच्चे भी मौजूद थे। इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की कारें रुक कर उस हाथियों के झुंड को देखने में लग गई। हाथियों के झुंड के मुखिया को इन कारों का रुक कर देखना इतना न गवार गुजऱ अचानक इस मुखिया ने झुंड में से निकलकर कारों पर हमला बोल दिया पहले इस हाथी ने एक ब्लेक कलर की कार पर हमला बोला। उसके बाद उससे थोड़ी ही दूर पर खड़ी सफेद कार पर एक और अन्य हाथी के साथ मिलकर हमला बोल दिया। देखते ही देखते हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और सफेद रंग की कार को धक्का देकर उसे सड़क से नीचे धकेल दिया। हाथियों के झुंड के इस रवैये से समझा जा सकता है कि झुंड ने अपने गुजरने ने का रास्ता ब्लॉक होते देख कारों पर हमला कर दिया। और अपना रास्ता साफ करते हुए वहां से पूरा झुंड गुजर गया। कारों पर जब हाथियों का हमला हुआ था कार में लोग सवार थे उन्हें इतना मौका नहीं मिला कि वह कार से उतर पाते पर गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ समय के लिए कारों में बैठे लोगों की सांसे गले में जरूर अटकी रही।


Conclusion:f.v.o.- कॉर्बेट की सीमा से लगे जंगलों में यदि आप गुजर रहे हैं तो सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। क्योंकि यहां कदम कदम पर वन्यजीवो का खतरा बना हुआ है। अपने को इस खतरे से बचाने के लिए वन्यजीवों से दूरी के साथ-साथ चौकन्ना रहने की भी आवश्यकता है। नहीं तो कभी भी आप पर किसी भी वन्यजीव का हमला हो सकता है। और आपकी जान मुश्किल में पड़ सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.