ETV Bharat / bharat

मुंबई : घंटों गुल रही बिजली, कई इलाकों में लोकल ट्रेनें और सप्लाई शुरू

पूर्वी मुंबई के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है. बिजली गुल होने का कारण ग्रिड फेल होना है. मुंबई के इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट ने यह जानकारी दी. बिजली नहीं होने के कारण लोकल ट्रेन की आवाजाही ठप हो गई है. पढ़ें विस्तार से...

Electric supply interrupted in Mumbai
मुंबई के कई इलाकों में बिजली गुल
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 11:02 PM IST

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ज्यादातर इलाकों में बिजली सेवा बहाल हो गई है. ग्रिड फेल होने के बाद कई इलाकों घंटो तक बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. ब्रह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) ने बताया कि टाटा की इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई. जानकारी के मुताबिक, अब मुंबई के कई इलाकों में बिजली सेवा और लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.

पनवेल, माहिम, कोलाबा में बिजली सप्लाई शुरू हो गई है. वहीं लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.

etv bharat
कई इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री नितिन राउत और बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह से बातचीत की. राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
बिजली गुल होने का कारण ग्रिड फेल

नगर निकाय द्वारा संचालित आपदा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शहर के उपनगरीय इलाके कालवा में टाटा पावर द्वारा बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ है और बिजली आने में एक घंटे तक का वक्त लगेगा.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

उधर, पश्चिम रेलवे ने कहा, 'टाटा पावर कंपनी के ग्रिड में गड़बड़ी के चलते सुबह करीब दस बजे बिजली आपूर्ति बाधित होने से चर्चगेट और बोरिवली के बीच ट्रेन सेवाएं रुक गईं. बिजली आपूर्ति बहाल होते ही सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी.'

वहीं छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि संचालन सामान्य रूप से चल रहा है.

घंटों गुल रही बिजली

इस बीच, मुंबई के निगम आयुक्त आई एस चहल ने अस्पताल के अधिकारियों को जनरेटर का इंतजाम रखने के लिये कहा है कि ताकि अस्पतालों और विशेषकर आईसीयू में बिजली न जाए.

ट्रेन से सफर करने वाले लोग परेशान

वहीं महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने एक वीडियो बयान जारी कर बताया कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कालवा-पाडगा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. इसके बाद एमआईडीसी, पालघर, दहानू इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.

ऊर्जा मंत्री का बयान

बिजली नहीं होने से हाई कोर्ट में कामकाज ठप हो गया है, वहीं मुंबई यूनिवर्सिटी में आज की परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं.

जानकारी के मुताबिक बिजली की आपूर्ति बंद होने से लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई है. बिजली नहीं होने से लोकल ट्रेनें खड़ी हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल लाइन रेलवे पर ट्रेन सेवा ठप हो गई है.

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ज्यादातर इलाकों में बिजली सेवा बहाल हो गई है. ग्रिड फेल होने के बाद कई इलाकों घंटो तक बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. ब्रह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) ने बताया कि टाटा की इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई. जानकारी के मुताबिक, अब मुंबई के कई इलाकों में बिजली सेवा और लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.

पनवेल, माहिम, कोलाबा में बिजली सप्लाई शुरू हो गई है. वहीं लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.

etv bharat
कई इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री नितिन राउत और बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह से बातचीत की. राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
बिजली गुल होने का कारण ग्रिड फेल

नगर निकाय द्वारा संचालित आपदा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शहर के उपनगरीय इलाके कालवा में टाटा पावर द्वारा बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ है और बिजली आने में एक घंटे तक का वक्त लगेगा.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

उधर, पश्चिम रेलवे ने कहा, 'टाटा पावर कंपनी के ग्रिड में गड़बड़ी के चलते सुबह करीब दस बजे बिजली आपूर्ति बाधित होने से चर्चगेट और बोरिवली के बीच ट्रेन सेवाएं रुक गईं. बिजली आपूर्ति बहाल होते ही सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी.'

वहीं छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि संचालन सामान्य रूप से चल रहा है.

घंटों गुल रही बिजली

इस बीच, मुंबई के निगम आयुक्त आई एस चहल ने अस्पताल के अधिकारियों को जनरेटर का इंतजाम रखने के लिये कहा है कि ताकि अस्पतालों और विशेषकर आईसीयू में बिजली न जाए.

ट्रेन से सफर करने वाले लोग परेशान

वहीं महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने एक वीडियो बयान जारी कर बताया कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कालवा-पाडगा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. इसके बाद एमआईडीसी, पालघर, दहानू इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.

ऊर्जा मंत्री का बयान

बिजली नहीं होने से हाई कोर्ट में कामकाज ठप हो गया है, वहीं मुंबई यूनिवर्सिटी में आज की परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं.

जानकारी के मुताबिक बिजली की आपूर्ति बंद होने से लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई है. बिजली नहीं होने से लोकल ट्रेनें खड़ी हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल लाइन रेलवे पर ट्रेन सेवा ठप हो गई है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.