नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में केंद्रीय निर्वाचन आयोग (EC) पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को प्रतिबंधित करने पर फैसला लेगा. सूत्रों के मुताबिक EC के सात अधिकारी फिल्म देख रहे हैं.
आयोग के अधिकारी फिल्म देखने के बाद इसे प्रतिबंधित करने या न करने पर अपना फैसला सुना सकते हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिए 11 अप्रैल से आगामी 19 मई तक मतदान कराए जाने हैं.
पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 11 अप्रैल को प्रदर्शित की जानी थी. हालांकि, विपक्षी पार्टियों की आपत्ति के कारण इस पर रोक लगाई गई.
बीजेपी ने आयोग के इस फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई थी. निर्माताओं ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे.
विपक्षी दलों ने इस फिल्म को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था.