ETV Bharat / bharat

हवाला मनी एक्सचेंज : गैंगस्टर रवि पुजारी से ईडी करेगी पूछताछ

रवि पुजारी को फरवरी महीने में सेनेगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब ईडी गैंगस्टर पुजारी से पूछताछ करने जा रही है.

हवाला मनी एक्सचेंजः गैंगस्टर रवि पुजारी से ईडी करेगा पूछताछ
हवाला मनी एक्सचेंजः गैंगस्टर रवि पुजारी से ईडी करेगा पूछताछ
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:27 PM IST

बेंगलुरु : सीबीआई जांच में मिली जानकारी के अनुसार हवाला मनी एक्सचेंज मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गैंगस्टर रवि पुजारी से पूछताछ करने जा रही है.

आपको बता दें कि, रवि पुजारी को फरवरी महीने में सेनेगल में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें मडीवाला के एफएसएल में ले जाया गया. बेंगलुरु पुलिस ने रवि पुजारी को जांच के बाद परप्पाना अग्रहारा जेल भेज दिया था.

जांच के दौरान पुलिस ने उसे क्रिकेट सट्टेबाजी और शीर्ष श्रेणी के लोगों को धमकी देने के काम में शामिल पाया.

पुजारी अवैध रूप से विदेश में पैसे ट्रांसफर करने का आरोपी है. इसके अलावा वह हवाला मनी एक्सचेंज मामले में भी शामिल है. सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान पुजारी के हवाला मनी एक्सचेंज के बारे में उल्लेख किया.

गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ 93 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें बेंगलुरु में 39 और मैंगलोर में 36 हैं.

सीसीबी के अधिकारियों ने रवि पुजारी के राइट हैंड गुलाम को भी गिरफ्तार किया है और पूछताछ के लिए उसे 10 दिनों की हिरासत में लिया है. गुलाम ने रवि पुजारी के हवाला मनी एक्सचेंज के बारे में पुलिस को जानकारी भी दी है.

सीसीएल पुलिस के पास उपलब्ध जानकारियां और गुलाम द्वारा मिले विवरण के आधार पर, अब ईडी हवाला मनी एक्सचेंज के बारे में रवि पुजारी से सवाल करने जा रही है.

बेंगलुरु : सीबीआई जांच में मिली जानकारी के अनुसार हवाला मनी एक्सचेंज मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गैंगस्टर रवि पुजारी से पूछताछ करने जा रही है.

आपको बता दें कि, रवि पुजारी को फरवरी महीने में सेनेगल में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें मडीवाला के एफएसएल में ले जाया गया. बेंगलुरु पुलिस ने रवि पुजारी को जांच के बाद परप्पाना अग्रहारा जेल भेज दिया था.

जांच के दौरान पुलिस ने उसे क्रिकेट सट्टेबाजी और शीर्ष श्रेणी के लोगों को धमकी देने के काम में शामिल पाया.

पुजारी अवैध रूप से विदेश में पैसे ट्रांसफर करने का आरोपी है. इसके अलावा वह हवाला मनी एक्सचेंज मामले में भी शामिल है. सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान पुजारी के हवाला मनी एक्सचेंज के बारे में उल्लेख किया.

गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ 93 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें बेंगलुरु में 39 और मैंगलोर में 36 हैं.

सीसीबी के अधिकारियों ने रवि पुजारी के राइट हैंड गुलाम को भी गिरफ्तार किया है और पूछताछ के लिए उसे 10 दिनों की हिरासत में लिया है. गुलाम ने रवि पुजारी के हवाला मनी एक्सचेंज के बारे में पुलिस को जानकारी भी दी है.

सीसीएल पुलिस के पास उपलब्ध जानकारियां और गुलाम द्वारा मिले विवरण के आधार पर, अब ईडी हवाला मनी एक्सचेंज के बारे में रवि पुजारी से सवाल करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.