लखनऊ : सहारनपुर बसपा के पूर्व एमएलसी व खनन कारोबारी हाजी इकबाल के सहारनपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ईडी की टीम ने दरवाजा तोड़कर पूर्व एमएलसी के घर के अंदर प्रवेश किया. वहीं घर के बाहर खड़े पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोक रहे थे. बताया जा रहा है कि बसपा नेता के परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं है. अवैध खनन को लेकर यह छापेमारी की गई है. ईडी की टीम हाजी इकबाल के घर में बारीकी से जांच कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है. तलाशी के दौरान दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. एजेंसी के लखनऊ जोन ने छापेमारी की कार्रवाई एएमबी बिल्डप्रोप प्राइवेट लिमिटिड के दिल्ली और सहारनपुर में स्थित पांच परिसरों पर की. यह कंपनी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य इकबाल से संबंधित है.यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है.
पढ़ें : कर्नाटक में सहकारी बैंक में 45 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
ईडी ने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की ओर से दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत और अवैध बालू खनन तथा चीनी मिल बेचने के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों का संज्ञान लेते हुए इकबाल और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है.