मुंबई : निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए चुनाव के दौरान आवश्यक दिशा निर्देशों को सुनिश्चित करना होगा. राज्य में 21 मई को मुंबई में मतदान किया जाएगा.
महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव 21 मई को मुंबई में आयोजित किए जाएंगे:
गौरतलब है कि गत गुरुवार को राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने पत्र लिख कर चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर चुनाव कराने का अनुरोध किया था.
बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अप्रैल को नौ विधान परिषद सीटें रिक्त हो गई हैं.
पढ़ें : महाराष्ट्र : विधान परिषद चुनाव के लिए राज्यपाल ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वर्तमान समय में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए 27 मई तक सदन का सदस्य बनना आवश्यक है.