ETV Bharat / bharat

मतगणना के लिये बंगाल में CAPF की 200 अतिरिक्त कंपनियां तैनात

पश्चिम बंगाल में मतगणना के दौरान चुनाव के बाद हुई हिंसा पर लगाम सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग राज्य में पहले से मौजूद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 82 कंपनियों के अतिरिक्त 200 कंपनियों को तैनात करेगा.

सीएपीएफ
author img

By

Published : May 22, 2019, 10:56 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मतगणना के दौरान मतगणना स्थलों की सुरक्षा और चुनाव के बाद हुई हिंसा पर लगाम सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग राज्य में पहले से मौजूद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 82 कंपनियों के अतिरिक्त 200 कंपनियों को तैनात करेगा. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर देश की बाकी संसदीय सीटों के साथ गुरुवार को मतगणना होगी.

मतगणना प्रक्रिया के दौरान तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी जबकि सबसे अंदरुनी सुरक्षा घेरा केंद्रीय बलों की निगरानी में रहेगा.

पढ़ेंः मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देश को उद्धृत करते हुए कहा, 'स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए हमारे पास पहले ही सीएपीएफ की 82 कंपनियां हैं. अब निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतगणना केंद्रों और चुनाव बाद हिंसा पर लगाम लगाने के लिये सीएपीएफ की 200 और कंपनियों की तैनाती का निर्देश दिया है.'

उन्होंने कहा कि राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में 78799 मतदान केंद्रों में फैले 58 मतगणना केंद्रों पर करीब 25 हजार कर्मचारी तैनात होंगे.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मतगणना के दौरान मतगणना स्थलों की सुरक्षा और चुनाव के बाद हुई हिंसा पर लगाम सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग राज्य में पहले से मौजूद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 82 कंपनियों के अतिरिक्त 200 कंपनियों को तैनात करेगा. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर देश की बाकी संसदीय सीटों के साथ गुरुवार को मतगणना होगी.

मतगणना प्रक्रिया के दौरान तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी जबकि सबसे अंदरुनी सुरक्षा घेरा केंद्रीय बलों की निगरानी में रहेगा.

पढ़ेंः मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देश को उद्धृत करते हुए कहा, 'स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए हमारे पास पहले ही सीएपीएफ की 82 कंपनियां हैं. अब निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतगणना केंद्रों और चुनाव बाद हिंसा पर लगाम लगाने के लिये सीएपीएफ की 200 और कंपनियों की तैनाती का निर्देश दिया है.'

उन्होंने कहा कि राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में 78799 मतदान केंद्रों में फैले 58 मतगणना केंद्रों पर करीब 25 हजार कर्मचारी तैनात होंगे.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.KOLKATA ELN31
WB-COUNTING CAPF
EC to deploy additional 200 CAPF coys for counting
         Kolkata, May 22 (PTI) The EC will deploy 200 coys of
Central Armed Police Forces(CAPF) in West Bengal in addition
to the 82 companies present to ensure security at the counting
centres and check any post-poll violence when the exercise is
taken up, an EC senior official said Wednesday.
         The counting for 42 Lok Sabha constituencies in Bengal
will be taken up Thursday along with the rest of the country.
         A tight three-tier security layer has been laid out
during the counting process. Section 144 Cr PC has been
imposed in a 100 metre radius of counting venues, while the
innermost security layer is being manned by central forces.
         State police personnel will not be allowed to enter
the counting hall, the official said.
         "We already had 82 CAPF coys of central forces for the
security of the strong rooms. Now the EC has directed
deployment of another 200 CAPF coys for the security of the
counting centres and counter post-poll violence in West
Bengal," the official said quoting the EC directive.
         There will be 58 counting centres with around 25,000
counting personnel in 78799 polling stations spread over 294
assembly segments in the state, he said.
         "The strong rooms will be opened at around 7 am and
counting will start at 8 am. First we will start counting the
postal ballots and then go on to the EVMs. Only after it the
VVPATs will be tallied," the EC official said.
         The Lok Sabha elections in West Bengal was held in
seven phases in 42 Lok Sabha constituencies which saw 466
candidates contesting in the poll fight. PTI SCH
KK
KK
05222135
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.