नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों में विवादित बयानों का सिलसिला मानों थम ही नहीं रहा है. अब इस भवर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी फंस गए है. बेगूसराय में दिए गए 'वंदे मातरम' के भाषण के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है.
24 अप्रैल को उन्होंने बेगूसराय में कहा था कि जो 'वंदे मातरम' नहीं कह सकता वो मातृभूमि की पूजा नहीं कर सकता. उन्हों आगे कहा, 'अरे गिरिराज के तो बाबा-दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे. उस भूमि पर कब्र भी नहीं बनाया. तुम्हें तो तीन हाथ की जगह भी चाहिए. अगर तुम ऐसा नहीं कर पाओगे (वंदे मातरम नहीं कहोगे) तो देश कभी माफ नहीं करेगा.'
पढ़ेंः बाबुल सुप्रियो को EC का झटका, FIR दर्ज करने के आदेश
इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.
बेगूसराय के जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आयोग ने गिरिराज सिंह को नोटिस भेजा है. नोटिस के साथ ही आयोग ने उनसे अपना स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा है.
बता दें कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार है.