ETV Bharat / bharat

गिरिराज सिंह पर सख्त हुआ EC, 'भड़काऊ भाषण' पर मिला नोटिस - vande matram controversey

बेगूसराय में एक जनसभा में अपने भड़काऊ और साम्प्रदायिक भाषण के कारण गिरिराज सिंह फंस गए है. चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है.

बेगूसराय में गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों में विवादित बयानों का सिलसिला मानों थम ही नहीं रहा है. अब इस भवर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी फंस गए है. बेगूसराय में दिए गए 'वंदे मातरम' के भाषण के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है.

ETV BHARAT
ANI ट्वीट की तस्वीर.

24 अप्रैल को उन्होंने बेगूसराय में कहा था कि जो 'वंदे मातरम' नहीं कह सकता वो मातृभूमि की पूजा नहीं कर सकता. उन्‍हों आगे कहा, 'अरे गिरिराज के तो बाबा-दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे. उस भूमि पर कब्र भी नहीं बनाया. तुम्हें तो तीन हाथ की जगह भी चाहिए. अगर तुम ऐसा नहीं कर पाओगे (वंदे मातरम नहीं कहोगे) तो देश कभी माफ नहीं करेगा.'

पढ़ेंः बाबुल सुप्रियो को EC का झटका, FIR दर्ज करने के आदेश

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.

बेगूसराय के जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आयोग ने गिरिराज सिंह को नोटिस भेजा है. नोटिस के साथ ही आयोग ने उनसे अपना स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा है.

बता दें कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार है.

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों में विवादित बयानों का सिलसिला मानों थम ही नहीं रहा है. अब इस भवर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी फंस गए है. बेगूसराय में दिए गए 'वंदे मातरम' के भाषण के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है.

ETV BHARAT
ANI ट्वीट की तस्वीर.

24 अप्रैल को उन्होंने बेगूसराय में कहा था कि जो 'वंदे मातरम' नहीं कह सकता वो मातृभूमि की पूजा नहीं कर सकता. उन्‍हों आगे कहा, 'अरे गिरिराज के तो बाबा-दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे. उस भूमि पर कब्र भी नहीं बनाया. तुम्हें तो तीन हाथ की जगह भी चाहिए. अगर तुम ऐसा नहीं कर पाओगे (वंदे मातरम नहीं कहोगे) तो देश कभी माफ नहीं करेगा.'

पढ़ेंः बाबुल सुप्रियो को EC का झटका, FIR दर्ज करने के आदेश

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.

बेगूसराय के जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आयोग ने गिरिराज सिंह को नोटिस भेजा है. नोटिस के साथ ही आयोग ने उनसे अपना स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा है.

बता दें कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार है.

Intro:Election commission sends notice to BJP leader Giriraj Singh

New Delhi: Election commision of India today issued a notice to BJPs candidate from Begusarai for allegedly hurting religious sentiments during a public rally.

The EC said that Singh has violated provisions of Model code of conduct and also directions of the supreme court.

The commission has asked Singh to submit his reply within 24 hours failing which the commission shall take a decision without any further reference.


Body:Kindly use this


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.