ETV Bharat / bharat

मिजोरम में 4.1 तीव्रता का भूकंप, 48 घंटों के भीतर तीसरी बार लगे झटके - Mizoram Chief Minister Zoramthanga

मिजोरम में 48 घंटों के भीतर तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. अधिकारियों ने कहा कि भूकंप दक्षिण मिजोरम में म्यांमार से सटे जिले लुंगलेई में आया.

earthquake strikes mizoram
मिजोरम में भूकंप के झटके
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:26 AM IST

आईजोल : मिजोरम में एक और बार भूकंप आने की खबर है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. पिछले 48 घंटों में इस पहाड़ी राज्य में यह तीसरा भूकंप था. आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप मंगलवार रात 7.17 बजे आया.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप दक्षिण मिजोरम में म्यांमार से सटे जिले लुंगलेई में आया. भूकंप कुछ सेकेंड में समाप्त हो गया, और यह पृथ्वी की 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

इसके पहले सोमवार को पूर्वी मिजोरम के चंफई इलाके में और म्यांमार से लगे अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण इमारतों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित 31 ढाचे क्षतिग्रस्त हो गए थे.

इसके पहले रविवार अपराह्न् 4.16 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप और गुरुवार रात पांच तीव्रता का भूकंप राज्य में आया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और डीओएनईआर मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा से बात की थी और केंद्र से मदद की पेशकश की थी.

आईजोल : मिजोरम में एक और बार भूकंप आने की खबर है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. पिछले 48 घंटों में इस पहाड़ी राज्य में यह तीसरा भूकंप था. आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप मंगलवार रात 7.17 बजे आया.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप दक्षिण मिजोरम में म्यांमार से सटे जिले लुंगलेई में आया. भूकंप कुछ सेकेंड में समाप्त हो गया, और यह पृथ्वी की 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

इसके पहले सोमवार को पूर्वी मिजोरम के चंफई इलाके में और म्यांमार से लगे अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण इमारतों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित 31 ढाचे क्षतिग्रस्त हो गए थे.

इसके पहले रविवार अपराह्न् 4.16 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप और गुरुवार रात पांच तीव्रता का भूकंप राज्य में आया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और डीओएनईआर मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा से बात की थी और केंद्र से मदद की पेशकश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.