सातारा : महाराष्ट्र के सातारा जिले में शनिवार की सुबह 3.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र जिले में स्थित कोयना बांध के पास स्थित था.
उन्होंने कहा कि जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
भूकंप के झटके पूर्वाह्न दस बजकर 22 मिनट पर दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें- असम और ओडिशा में महसूस किए गए भूकंप के झटके
सातारा जिला प्रशासन ने कहा कि भूकंप का केंद्र कोयना बांध से 13.60 किलोमीटर दूर स्थित था.