हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 'त्योहारों के मौसम में खरीदारी के समय स्थानीय उत्पादों को दें प्राथमिकता'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी है. आज विजयादशमी के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और सभी देशवसियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही त्योहारों के मौसम में खरीदारी के समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आहृवान किया.
2. केंद्र और आरएसएस ने दी चीन को भारत पर कब्जा करने की अनुमति : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तंज कसते हुए कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है और इसकी अनुमति भारत सरकार, आरएसएस ने दी है.
3. पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों ने दी दशहरे की शुभकामनाएं
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
4. रिक्शा चालक के बेटे को लंदन के ईएनबीएस में मिला दाखिला, किया कमाल
भारत के रहने वाले कमल सिंह लंदन के विश्व प्रसिद्ध नृत्य स्कूल स्कूल में प्रशिक्षण ले रहा है. कमल की स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नृत्य सीखने के लिए कमल सिंह ने ऑनलाइन चंदा एकत्रित किया है. बता दें कि कमल सिंह के पिता दिल्ली में ई-रिक्शा चलाते हैं.
5. दिल्ली के मॉल में अयोध्या का राम मंदिर देखने उमड़ी भीड़
दिल्ली के सुभाष नगर के पेसिफिक मॉल में नवनिर्मित राम मंदिर का एक ऐसा मॉडल बनाकर तैयार किया गया है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
6. इस दिन बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर-तुंगनाथ की भी तिथि घोषित
16 नवंबर को ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. वेदपाठी, हकूकधारी और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में यह घोषणा की गई.
7. सिंकदराबाद में कचरे के ढेर में विस्फोट, एक घायल
सिकंदराबाद में रविवार को कचरे के ढेर में विस्फोट से एक शख्स घायल हो गया.पुलिस बम डिस्पोजल स्कवाड के साथ घटनास्थल पर पहुंची.उन्हें संदेह है कि एक पेंट कंटेनर में एक केमिकल रिएक्शन के कारण विस्फोट हुआ.
8. मुंबई : मॉल में लगी आग पर 56 घंटे के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काबू
दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई थी. जिसे दमकल कर्मियों की कड़ी महनत के बाद आज बुझा लिया गया है.
9. झारखंड: ड्यूटी के दौरान घायल सैनिक की मौत, लद्दाख में चल रहा था इलाज
रांची जिले के चोरेया निवासी सैनिक अभिषेक कुमार साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई. अभिषेक ड्यूटी के दौरान पहाड़ से गिर गए थे, उनका इलाज लद्दाख के एक अस्पताल में चल रहा था.
10. उप्र : निलंबित दारोगा ने कटवाई दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल
यूपी के बागपत जिले में बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले के बाद इंतसार अली अपनी दाढ़ी कटवा कर एसपी के सामने पेश हुए, जिसे बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है.