ETV Bharat / bharat

वाराणसी में चंद्रयान टू की थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल मोह रहा भक्तों का मन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुर्गापूजा के अवसर पर चंद्रयान टू की थीम पर बना देवी का पंडाल सभी भीक्तों के आकर्शण का केंद्र बना हुआ है. इसमें 6 एस्ट्रोनॉट हैं और के सिवन का एक पुतला भी लगाया गया है.

वाराणसी में चंद्रयान टू की थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 11:33 AM IST

वाराणसी: साल के इस समय में सारा देश त्योहारों के रंग में रंग गया है. इस नवरात्री दुर्गापूजा पर कहीं कारीगरी देखने को मिली है तो कहिं किसी विषय की थीम पर बने पंडाल और मुर्तियां. भक्ति के साथ संदेश देने की इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चंद्रयान की थीम पर दुर्गापूजा पंडाल देखने को मिला.

इस पवित्र शहर में भक्तों को 'चंद्रयान -2' थीम के साथ एक पंडाल देखने को मिल रहा है. जिसे वाराणसी के कुछ बच्चों ने मिलकर तैयार किया है.

इस पंडाल को तैयार करने में 5 से लेकर ग्रेजुएशन लेवल तक के बच्चों का बड़ा योगदान है.

वाराणसी में चंद्रयान टू की थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल

पंडाल के अंदर दो एस्ट्रोनॉट फिट किये गए हैं, जो हवा में मूवमेंट करेंगे. बाकी 4 एस्ट्रोनॉट बाहर मूवमेंट में रहेंगे. इसरो चीफ के. शिवन का स्टेच्यू बाहर इसे ऑपरेट करता दिखेगा.

वाराणसी के बाजार में 'चंद्रयान -2' थीम वाला यह दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है. करीब 100 फीट की ऊंचाई वाला पंडाल दो महीने में बनाया गया था.

वहीं भक्तों का कहना है कि हम चाहते हैं कि देवी मां का आशिर्वाद हमारे वैज्ञानिकों को मिले और अगली बार हमारा मिशन कामयाब रहे.

वाराणसी: साल के इस समय में सारा देश त्योहारों के रंग में रंग गया है. इस नवरात्री दुर्गापूजा पर कहीं कारीगरी देखने को मिली है तो कहिं किसी विषय की थीम पर बने पंडाल और मुर्तियां. भक्ति के साथ संदेश देने की इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चंद्रयान की थीम पर दुर्गापूजा पंडाल देखने को मिला.

इस पवित्र शहर में भक्तों को 'चंद्रयान -2' थीम के साथ एक पंडाल देखने को मिल रहा है. जिसे वाराणसी के कुछ बच्चों ने मिलकर तैयार किया है.

इस पंडाल को तैयार करने में 5 से लेकर ग्रेजुएशन लेवल तक के बच्चों का बड़ा योगदान है.

वाराणसी में चंद्रयान टू की थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल

पंडाल के अंदर दो एस्ट्रोनॉट फिट किये गए हैं, जो हवा में मूवमेंट करेंगे. बाकी 4 एस्ट्रोनॉट बाहर मूवमेंट में रहेंगे. इसरो चीफ के. शिवन का स्टेच्यू बाहर इसे ऑपरेट करता दिखेगा.

वाराणसी के बाजार में 'चंद्रयान -2' थीम वाला यह दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है. करीब 100 फीट की ऊंचाई वाला पंडाल दो महीने में बनाया गया था.

वहीं भक्तों का कहना है कि हम चाहते हैं कि देवी मां का आशिर्वाद हमारे वैज्ञानिकों को मिले और अगली बार हमारा मिशन कामयाब रहे.

Varanasi (UP), Oct 05 (ANI): It is that time of the year when the whole country is dipped into festivity mood. Durga Puja pandals always have something new to offer every year. Like every year, this year too, Durga Puja pandals in Varanasi has been decorated with different themes. Devotees in this holy city will get to witness a pandal with the theme 'Chandrayaan-2'. A Durga Puja pandal in Orderly Bazar of Varanasi is all set to mesmerise the visitors with its 'Chandrayaan-2' theme. The pandal, which is around 100-feet in height, was made in two months. The pandal will make you feel like as if you are walking in space. Apart for the idol of Goddess Durga, the pandal also has installations of ISRO Chief K Sivan and astronauts.
Last Updated : Oct 5, 2019, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.