वाराणसी: साल के इस समय में सारा देश त्योहारों के रंग में रंग गया है. इस नवरात्री दुर्गापूजा पर कहीं कारीगरी देखने को मिली है तो कहिं किसी विषय की थीम पर बने पंडाल और मुर्तियां. भक्ति के साथ संदेश देने की इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चंद्रयान की थीम पर दुर्गापूजा पंडाल देखने को मिला.
इस पवित्र शहर में भक्तों को 'चंद्रयान -2' थीम के साथ एक पंडाल देखने को मिल रहा है. जिसे वाराणसी के कुछ बच्चों ने मिलकर तैयार किया है.
इस पंडाल को तैयार करने में 5 से लेकर ग्रेजुएशन लेवल तक के बच्चों का बड़ा योगदान है.
पंडाल के अंदर दो एस्ट्रोनॉट फिट किये गए हैं, जो हवा में मूवमेंट करेंगे. बाकी 4 एस्ट्रोनॉट बाहर मूवमेंट में रहेंगे. इसरो चीफ के. शिवन का स्टेच्यू बाहर इसे ऑपरेट करता दिखेगा.
वाराणसी के बाजार में 'चंद्रयान -2' थीम वाला यह दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है. करीब 100 फीट की ऊंचाई वाला पंडाल दो महीने में बनाया गया था.
वहीं भक्तों का कहना है कि हम चाहते हैं कि देवी मां का आशिर्वाद हमारे वैज्ञानिकों को मिले और अगली बार हमारा मिशन कामयाब रहे.