मुंबई : नौकरी नहीं मिलने के कारण मुंबई के कांदिवली इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का नाम डिंपल ल बताया जा रहा है, जिनकी उम्र करीब 40 साल थी.
दरअसल, वह कांदिवली इलाके के रॉक एवेन्यू बिल्डिंग में रहती थी. प्राप्त सूचना के अनुसार वह लंबे समय से नौकरी नहीं मिल पाने के कारण काफी परेशान चल रही थी.
इसे भी पढ़ें- नोएडा: आर्थिक तंगी के चलते पूरे परिवार ने की आत्महत्या
गुरुवार के दिन बिल्डिंग के छठे तल से कूदकर जान दे दी . हालांकि इस दौरान एक युवक ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बचा नहीं सका.
बहरहाल चारकोप पुलिस थाने ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और आगे की जांच-प्रकिया शुरू कर दी है.