हैदराबादः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में कहा कि मोदी सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर का सपना साकार कर दिया. अंबेडकर साहेब का सपना था कि एक राष्ट्र एक संविधान हो. उनका सपना भाजपा सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा कर पूरा कर दिया.
समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा संकलित संविधान जम्मू कश्मीर में लागू नहीं था लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर पूरे देश में एक कानून लागू कर दिया गया.
किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के लिए बना कानून भी नहीं लागू था. ये तो छोड़िए वहां पर तो सूचना का अधिकार भी नहीं लागू था.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर सेब का बाजार है लेकिन जब तक वहां पर अनुच्छेद 370 लागू था तब तक किसानों को सेब का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था.
उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने सेब के बचत का 70 फीसदी लाभ स्वंय ले लिया और किसानों को मात्र 30 फीसदी लाभ दिया. ये कहां का नियम है.
पढ़ेंः कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका
राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि अब वहां के किसानों को डरने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब किसानों को प्रत्येक सेब का उचित दाम दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पर्यटन विभाग भी पोषित हुआ है.
बता दें कि अगस्त में संसद ने अनुच्छेद 370 खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर में विभाजित कर दिया.