बेल्लारी : कर्नाटक में बेल्लारी के हदगली तालुक में गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं.
बताया जाता है कि होलालु गांव में गिरियापुर मठ के देसाई फूड फार्म्स के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद असंतुलित ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें-अब स्वाइन फ्लू ने भी पसारे पांव, उत्तराखंड में एक की मौत- नौ पीड़ित
दुर्घटना में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना की जांच की जा रही है.