मुंबई : प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आम्टे की पोती शीतल आम्टे का संदिग्ध परिस्थिति में निधन हो गया. शीतल आम्टे विकास आम्टे की पुत्री थीं. जानकारी के मुताबिक उनका निधन संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है., जांच की जा रही है.
मैग्ससे पुरस्कार से सम्मानित मुरलीधर डी. आमटे उर्फ बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं, जिसने कुष्ठ रोगियों के बीच सराहनीय काम किया है. कुछ दिनों से आम्टे परिवार में समस्याएं थी. वह हमेशा इस विवाद का केंद्र बनी रही.
कहा जा रहा है कि उन्होंने जहर का इंजेक्शन लिया था. आनंदवन में कुष्ठ रोगियों का इलाज किया जाता है, जहां यह दुखद घटना घटी. इस खबर से महाराष्ट्र का सामाजिक क्षेत्र स्तब्ध है.
वारोरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी पी. पेंडारकर ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर उन्होंने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर सोमवार सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उन्हें तुरंत नजदीकी वारोरा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया था.