रुद्रप्रयाग: सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय होता है. मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से मनुष्य के सब दुख-दर्द दूर होते हैं.
केदारनाथ धाम में सावन का विशेष महत्व होता है. भक्त बाबा केदार को हिमालय में उगने वाले ब्रम्हकमल के पुष्प और भृंगराज अर्पित करते हैं.
सावन माह का पहला सोमवार होने के कारण आज सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों की लाइन लगनी भी शुरू हो गई थी.
![etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3912204_kedarnath.png)
पढ़ें: MissionMoon: उड़ान भरते ही भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-2 का सफल प्रक्षेपण
सावन माह का सोमवार होने के कारण कांवड़ियों के साथ ही भक्त भी देश के अन्य हिस्सों से जल लेकर बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिये पहुंचे हैं.
मानसून सीजन होने के अलावा केदारनाथ में ठंड होने के कारण भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं है. भक्त अंधेरे से ही लाइन में लगकर भगवान केदार के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.