शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक डॉक्टर ने मरीजों को सुविधा देने के लिए दस लाख रुपये के उपकरण खरीदे हैं. जो सुविधा आज तक कई सरकारें नहीं दे सकीं, वो जोनल अस्पताल मंडी में डॉक्टर उदय भानु राणा मरीजों को आसानी से उप्लब्ध करा रहे हैं.
डॉक्टर को धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है. इस बात को जोनल अस्पताल मंडी में तैनात युवा डॉक्टर उदय भानु राणा ने चरितार्थ कर दिखाया है. सिर्फ मरीजों को सुविधा देने के लिए डॉक्टर ने दस लाख रुपये के उपकरण खरीदे हैं.
दूरबीन तकनीक से गर्भाश्य ऑपरेशन करने वाला जोनल अस्पताल मंडी प्रदेश का पहला सरकारी जोनल अस्पताल है. निजी अस्पताल में इस आपरेशन का खर्चा करीब दो लाख रुपए होता है, जबकि स्वास्थ्य कार्ड धारक मरीजों को यह सुविधा बिलकुल मुफ्त मिल रही है. इस ऑपरेशन की खासियत यह है कि मात्र 20 दिनों में मरीज सामान्य हो जाता है.
पढ़ें: हाइड्रोपोनिक खेती के लिये जरूरी नहीं मिट्टी और खेत, युवा सिखा रहे किसानों को तकनीक
बता दें, डॉक्टर उदय भानु राणा ने खुद करीब तीन लाख रुपये खर्च कर दूरबीन तकनीक से ऑपरेशन करने की ट्रेनिंग की है. इसे डॉक्टरी भाषा में लैप्रोस्कोपी मिनिमल इन्वेसिव सर्जरी कहते हैं.
गौरतलब है, इसके पहले जोनल अस्पताल मंडी में तैनात सीनियर कंस्लटेंट डॉ. संदीप राठौर भी यही कार्य कर चुके हैं. उन्होंने भी तीन लाख रुपये खर्च कर यह ट्रेनिंग की. उसके बाद कमला नेहरू अस्पताल में दूरबीन तकनीक से ऑपरेशन करने के लिए उपकरण खरीदे और आज डॉ. संदीप राठौर और डॉ. उदय भानु मिलकर दूरबीन तकनीक से जोनल अस्पताल मंडी में ऑपरेशन कर रहे हैं.
इस संबंध में डॉक्टर उदय भानु ने बताया कि उन्होंने सरकार को भी लैप्रोस्कोपी उपकरण के लिए प्रपोजल दिया था लेकिन इसमें काफी समय लग रहा था. ऐसे में उन्होंने खुद ही लैब उपकरण खरीद लिये और सर्जरी करना शुरू कर दी.