ETV Bharat / bharat

डीएमके प्रमुख स्टालिन के बेटे उदयनिधि गिरफ्तार होने के बाद रिहा - udayanidhi stalin

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोते उदयनिधि स्टालिन को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह नागपट्टिनम जिले में चुनावी कैंपेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

उदयनिधि स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:54 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोते और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी के यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उदयनिधि स्टालिन को थिरुक्कुवलई में उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नागपट्टिनम जिले में डीएमके के चुनावी कैंपेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी पर हंगामा

पुलिस का कहना है कि उदयनिधि ने थिरुक्कुवलई में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी.

पुलिस की कार्रवाई का डीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और हंगामा किया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. डीएमके की ओर से कहा गया कि हम शनिवार को कार्यक्रम करेंगे. डीएमके ने कहा कि अगले 75 दिनों में पार्टी के 15 नेता सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों में सत्तारूढ़ AIADMK के कुशासन को उजागर करने के लिए लोगों से मिलेंगे.

15 नेता 15,000 बैठकें करेंगे
डीएमके ने बयान जारी कर कहा कि चार चरणों में पार्टी के 15 नेता 15,000 बैठकें करेंगे और 15,000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के संदेश 'टूवार्ड्स द डॉन' को फैलाने के लिए 10 लाख चर्चा करेंगे.

पढ़ें- स्टालिन ने हैरिस को तमिल में बधाई दी, तमिलनाडु से संबंधों को याद किया

डीएमके के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सरकार के कुशासन को उजागर करने के अलावा लोगों को होने वाली समस्याओं को जानना है. पार्टी 2021 विधानसभा चुनावों के बाद लोगों की उम्मीदों को भी पूरा करेगी. डीएमके अध्यक्ष स्टालिन जनवरी 2021 में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.

चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोते और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी के यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उदयनिधि स्टालिन को थिरुक्कुवलई में उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नागपट्टिनम जिले में डीएमके के चुनावी कैंपेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी पर हंगामा

पुलिस का कहना है कि उदयनिधि ने थिरुक्कुवलई में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी.

पुलिस की कार्रवाई का डीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और हंगामा किया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. डीएमके की ओर से कहा गया कि हम शनिवार को कार्यक्रम करेंगे. डीएमके ने कहा कि अगले 75 दिनों में पार्टी के 15 नेता सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों में सत्तारूढ़ AIADMK के कुशासन को उजागर करने के लिए लोगों से मिलेंगे.

15 नेता 15,000 बैठकें करेंगे
डीएमके ने बयान जारी कर कहा कि चार चरणों में पार्टी के 15 नेता 15,000 बैठकें करेंगे और 15,000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के संदेश 'टूवार्ड्स द डॉन' को फैलाने के लिए 10 लाख चर्चा करेंगे.

पढ़ें- स्टालिन ने हैरिस को तमिल में बधाई दी, तमिलनाडु से संबंधों को याद किया

डीएमके के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सरकार के कुशासन को उजागर करने के अलावा लोगों को होने वाली समस्याओं को जानना है. पार्टी 2021 विधानसभा चुनावों के बाद लोगों की उम्मीदों को भी पूरा करेगी. डीएमके अध्यक्ष स्टालिन जनवरी 2021 में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.