ETV Bharat / bharat

ED के सामने पेश हुए डीके शिवकुमार, येदियुरप्पा पर बदले की राजनीति का आरोप

मनी लान्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता आज ईडी के सामने पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया.

डीके शिवकुमार
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार धनशोधन मामले में आज ईडी के समक्ष पेश हुए. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरपपा राज्य में 'बदले की राजनीति' के बीज बो रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में शिवकुमार को ताजा समन जारी किए हैं.

पूर्व गठबंधन सरकार के कार्यकाल में घोषित विभिन्न परियोजनाओं को रोके जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने येदियुरप्पा को धमकी दी कि यदि 'इस तरह के आदेश वापस नहीं लिए जाते और परियोजनाएं बहाल नहीं की जातीं' तो वह धरना देंगे.

शिवकुमार ने कहा, 'मैं येदियुरपपा को बधाई देना चाहता हूं जो मेरे महान मित्र हैं, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं.'

उन्होंने कहा, 'विधानसभा में उन्होंने (येदियुरप्पा) कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करेंगे...मुझे खुशी है, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बदले की राजनीति के बीज बो दिए हैं.'

डीके शिवकुमार का बयान

पढ़ें-चिदंबरम की CBI हिरासत 2 सितंबर तक के लिए बढ़ी

शिवकुमार ने दावा किया कि जिस दिन से येदियुरप्पा सत्ता में आए हैं, तब से कांग्रेस और जद (एस) के विधायकों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व गठबंधन सरकार द्वारा मंजूर की गईं परियोजनाओं को रद्द किया जा रहा है.

शिवकुमार शाम 6.30 बजे अपने समर्थकों के साथ ईडी के खान मार्केट स्थित मुख्यालय लोक नायक भवन पहुंचे.

उन्होंने कहा कि वे बेंगलुरु से दिल्ली ईडी के सामने पेश होने आए हैं क्योंकि यह उनका कर्तव्य है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते ईडी ने उन्हें धनशोधन मामले में क्यों समन भेजा.

नई दिल्ली/बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार धनशोधन मामले में आज ईडी के समक्ष पेश हुए. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरपपा राज्य में 'बदले की राजनीति' के बीज बो रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में शिवकुमार को ताजा समन जारी किए हैं.

पूर्व गठबंधन सरकार के कार्यकाल में घोषित विभिन्न परियोजनाओं को रोके जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने येदियुरप्पा को धमकी दी कि यदि 'इस तरह के आदेश वापस नहीं लिए जाते और परियोजनाएं बहाल नहीं की जातीं' तो वह धरना देंगे.

शिवकुमार ने कहा, 'मैं येदियुरपपा को बधाई देना चाहता हूं जो मेरे महान मित्र हैं, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं.'

उन्होंने कहा, 'विधानसभा में उन्होंने (येदियुरप्पा) कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करेंगे...मुझे खुशी है, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बदले की राजनीति के बीज बो दिए हैं.'

डीके शिवकुमार का बयान

पढ़ें-चिदंबरम की CBI हिरासत 2 सितंबर तक के लिए बढ़ी

शिवकुमार ने दावा किया कि जिस दिन से येदियुरप्पा सत्ता में आए हैं, तब से कांग्रेस और जद (एस) के विधायकों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व गठबंधन सरकार द्वारा मंजूर की गईं परियोजनाओं को रद्द किया जा रहा है.

शिवकुमार शाम 6.30 बजे अपने समर्थकों के साथ ईडी के खान मार्केट स्थित मुख्यालय लोक नायक भवन पहुंचे.

उन्होंने कहा कि वे बेंगलुरु से दिल्ली ईडी के सामने पेश होने आए हैं क्योंकि यह उनका कर्तव्य है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते ईडी ने उन्हें धनशोधन मामले में क्यों समन भेजा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL99
ED-2NDLD SHIVAKUMAR
K'taka Cong leader Shivakumar appears before ED in Delhi
(Eds: Updating with details)
         New Delhi, Aug 30 (PTI) Senior Karnataka Congress leader D K Shivakumar on Friday appeared before the Enforcement Directorate (ED) for questioning in a money laundering case, officials said.
         He arrived at the agency's headquarters in Lok Nayak Bhawan, Khan Market, around 6:30 pm and was accompanied by his supporters.
         He came to the national capital from Bengaluru, they said.
         "It is my duty (to appear)... I have to respect the law. We are law-makers and law abiding citizens. They (ED) have summoned me... I don't know why they have called me under Prevention of Money Laundering Act (PMLA).
         "But, let me see, hear them. I am ready to face them (ED)," the MLA from Kanakapura assembly seat told reporters before entering the agency's office.
         Officials said the statement of the former state minister will be recorded under PMLA.
         Shivakumar had to appear before the agency after the Karnataka High Court on Thursday dismissed his petition challenging the summons issued to him by the ED.
         Earlier in the day, Shivakumar indicated that his "instrumental role" in ensuring safe stay of Gujarat Congress MLAs in a Karnataka resort during the Rajya Sabha polls in 2017, amid allegations that the BJP was trying to poach them, was the reason for the I-T searches and subsequent ED action of the central agencies against him.
         The central agency had in September last year registered a money laundering case against Shivakumar, Haumanthaiah, an employee at Karnataka Bhavan in New Delhi, and others.
         ED case has been filed based on a charge sheet (prosecution complaint) filed by the Income-Tax Department against him last year before a special court in Bengaluru on charges of alleged tax evasion and hawala transactions worth crores.
         I-T department has accused Shivakumar and his associate S K Sharma of transporting huge amount of unaccounted cash on a regular basis through 'hawala' channels with help of three other accused.
         "As per facts and analysis of evidences, it is clear that accused number 1 (Shivakumar) has set up an extensive network of persons and premises across Delhi and Bengaluru in order to transport and utilise unaccounted cash," the department had said.
         Other accused are Sachin Narayan, Anjaneya Hanumanthaiah and N Rajendra, it had said.
         According to the tax department, Narayan is a business partner of Shivakumar and Sharma is the proprietor of Sharma Transports, which runs a fleet of luxury and passenger buses and provides transport services to various concerns and individuals on rental basis.
         Haumanthaiah is an employee at Karnataka Bhavan in New Delhi, allegedly responsible for storing and handling unaccounted cash of Shivakumar in Delhi, it had said in the complaint.
         Rajendra is a caretaker of Karnataka Bhavan and works for Sharma, besides looking after immovable properties of Shivakumar and Sharma, it said.
         The tax department had alleged that all five accused conspired to evade tax.
         "The analysis of evidences shows that the minister (Shivakumar) has set up an extensive network of persons and premises across Delhi and Bengaluru in order to transport and utilise unaccounted cash," it alleged.
         He was allegedly involved in organised tax evasion as part of conspiracy by engaging others, the department said.
         Unaccounted cash of approximately Rs 20 crore was found and seized during raids in New Delhi and Bengaluru in August, 2017 which were directly relatable to Shivakumar, it had said. PTI NES
ZMN
08301941
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.