ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में बाटुकम्मा पर्व : सरकार बांटेगी एक करोड़ साड़ियां - telangana CM distributes saree

तेलंगाना राज्य के पुष्प पर्व बाथुकम्मा के लिए राज्य सरकार ने साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है. यह साड़ियां तेलंगाना के मुख्यमंत्री की तरफ से एक करोड़ महिलाओं को उपहार के रूप में बांटी जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

बाथुकम्मा पर्व के लिए साड़ी वितरण
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:52 PM IST

हैदराबादः तेलंगाना सरकार ने बाथुकम्मा पर्व के लिए साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव ने नलगोंडा में 'बथुकम्मा' साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं राज्य के अन्य मंत्रियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में भाग लिया.

सोमवार को रामाराव ने कहा, 'इन साड़ियों को तेलंगाना में माननीय मुख्यमंत्री केसीआर जी के द्वारा भाई के रूप में एक करोड़ महिलाओं को एक छोटे से उपहार के रूप में दिया जा रहा है.'

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने कहा कि बुनकरों को रोजगार दिलाने और बेहतर जीवन स्तर हासिल करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं (बथुकम्मा साड़ी बनाने के माध्यम से).

गौरतलब है, तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है, जो बुनकरों को 50 प्रतिशत अनुदान पर यार्न और रसायन जैसी कच्ची सामग्री प्रदान करता है.

बाथुकम्मा पर्व के लिए बांटी गई साड़ियां

एक आधिकारिक विज्ञप्ति ने जानकारी दी कि पावरलूम (Powerloom) श्रमिकों और 16,000 परिवारों को बथुकम्मा साड़ी बनाने के माध्यम से रोजगार मिला. आपको बता दें, राज्य सरकार इस साल साड़ी वितरण के लिए 313 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

बथुकम्मा साड़ी वितरण कार्यक्रम 2017 में शुरू हुआ. इसके बाद महिलाओं ने साड़ियों गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की थी. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि साड़ियों की गुणवत्ता और डिजाइन में साल दर साल सुधार के साथ वितरित किया जा रहा है.

पढ़ें- तेलंगाना पर 2017-18 के अंत तक 1.43 लाख करोड़ रुपये का कर्ज: कैग

बाथुकम्मा एक पुष्प पर्व है जिसे इस माह के अंत से मनाया जाएगा. यह पर्व नौरात्र के दौरान नौ दिनों के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरूआत आमवस्या से होती है और यह दुर्गाष्टमी तक मनाया जाता है. बाथुकम्मा पर्व तेलंगाना राज्य की सांस्कृति का एक अहम हिस्सा है.

हैदराबादः तेलंगाना सरकार ने बाथुकम्मा पर्व के लिए साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव ने नलगोंडा में 'बथुकम्मा' साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं राज्य के अन्य मंत्रियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में भाग लिया.

सोमवार को रामाराव ने कहा, 'इन साड़ियों को तेलंगाना में माननीय मुख्यमंत्री केसीआर जी के द्वारा भाई के रूप में एक करोड़ महिलाओं को एक छोटे से उपहार के रूप में दिया जा रहा है.'

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने कहा कि बुनकरों को रोजगार दिलाने और बेहतर जीवन स्तर हासिल करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं (बथुकम्मा साड़ी बनाने के माध्यम से).

गौरतलब है, तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है, जो बुनकरों को 50 प्रतिशत अनुदान पर यार्न और रसायन जैसी कच्ची सामग्री प्रदान करता है.

बाथुकम्मा पर्व के लिए बांटी गई साड़ियां

एक आधिकारिक विज्ञप्ति ने जानकारी दी कि पावरलूम (Powerloom) श्रमिकों और 16,000 परिवारों को बथुकम्मा साड़ी बनाने के माध्यम से रोजगार मिला. आपको बता दें, राज्य सरकार इस साल साड़ी वितरण के लिए 313 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

बथुकम्मा साड़ी वितरण कार्यक्रम 2017 में शुरू हुआ. इसके बाद महिलाओं ने साड़ियों गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की थी. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि साड़ियों की गुणवत्ता और डिजाइन में साल दर साल सुधार के साथ वितरित किया जा रहा है.

पढ़ें- तेलंगाना पर 2017-18 के अंत तक 1.43 लाख करोड़ रुपये का कर्ज: कैग

बाथुकम्मा एक पुष्प पर्व है जिसे इस माह के अंत से मनाया जाएगा. यह पर्व नौरात्र के दौरान नौ दिनों के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरूआत आमवस्या से होती है और यह दुर्गाष्टमी तक मनाया जाता है. बाथुकम्मा पर्व तेलंगाना राज्य की सांस्कृति का एक अहम हिस्सा है.

Intro:Body:

T'gana begins distribution of sarees for Bathukamma fest



Hyderabad, Sep 23 (PTI) The Telangana government on Monday kicked off its saree distribution programme for the coming 'Bathukamma' festival.



State Municipal Administration minister KT Rama Rao launched the 'Bathukamma' saree distribution programme at Nalgonda, while other state ministers participated in the event at various places in the state.



"These sarees are being given as a small gift to one crore women in Telangana from Honble Chief Minister KCR ji as a sibling and elder brother," Rama Rao said.



Rama Rao, son of Chief Minister K Chandrasekhar Rao, said efforts are being made towards providing work and achieving better living standards for weavers (through Bathukamma saree making).



Telangana is the only state in the country which provides raw materials like yarn and chemicals on 50 per cent subsidy to the weavers, he said.



An official release earlier quoted him as saying that powerloom workers and 16,000 families got work through Bathukamma saree making.



The state government would spend Rs 313 crore for saree distribution this year.



Bathukamma , a floral festival, would be celebrated from this month-end.



The Bathukamma saree distribution began in 2017 and it found itself in a row then with some women alleging that the quality of sarees was poor.



However, officials said the sarees are being distributed with their quality and designs improving year after year.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.