नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया गया. रात्रिभोज के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपने पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका रवाना हो गए.
रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति ट्रंप पत्नी मेलानिया संग राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी ने किया. रात्रिभोज में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
रात्रिभोज में पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री लोकसभा स्पीकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जैसे गणमान्य लोग भी मौजूद हैं.
रात्रिभोज से पहले भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्रंप को कुछ विशिष्ट तथ्यों से अवगत कराया. उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में लगी मूर्तियां और शिल्पकलाएं भी दिखाईं.
कोविंद अमेरिकी राष्ट्रपति को दरबार हॉल तक लेकर गये जहां मेहमान राष्ट्रपति ने गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी की प्रतिमा और अन्य अनेक भारतीय नेताओं की तस्वीरें देखीं.
कोविंद ने उनसे कहा, 'नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम से आप भारत के और करीब आए हैं. भारत, भविष्य में अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ़ करने का प्रयास करेगा.'
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत में उनके स्वागत के लिए वह आभारी हैं. यह यात्रा काफी विशेष है. ट्रंप ने कहा कि भारत यात्रा काफी अच्छी रही है और इससे कई सकारात्मक परिणाम निकले हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन में बहुत लाभप्रद काम हुआ है, हम अहम व्यापार और सैन्य समझौतों पर काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि भारत आकर सीखने का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया.
इससे पहले राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करते ही रामनाथ कोविंद ने डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में लगे करीब सात फीट ऊंचे रामपुरवा बुल कैपिटल दिखाया. रामपुरवा बुल कैपिटल तीसरी शताब्दी का है. ये मौर्य काल के ईसा पूर्व का है.
रामपुरवा बिहार के चंपारण जिले में एक ऐतिहासिक गांव है. इसी गांव से मौर्य शासक अशोक के दो खंडित स्तंभ मिले थे. बुल कैपिटल उनमें से ही एक है. इसका वजन करीब पांच टन है.
1948 में इसे राष्ट्रपति भवन में स्थापित किए जाने से पहले ये कोलकाता के भारतीय संग्रहालय में था. इसे भारतीय शिल्प और स्थापत्य कला के लिहाज से अहम माना जाता है.
रामनाथ कोविंद ने ट्रंप दंपती को राष्ट्रपति भवन की कई अन्य विशेषताओं से भी अवगत कराया.