भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच इन दिनों जबरदस्त बयानवाजी और ट्विटर वार चल रहा है. पहले फर्जी वीडियो को लेकर दिग्विजय सिंह पर बीजेपी के नेताओं ने एफआईआर कराई और अब इसके विरोध में कांग्रेस नेता पलटवार करने की तैयारी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करेंगे, यह शिकायत फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में ही होगी.
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर ये बताया है कि शिवराज ने 2019 में राहुल गांधी को लेकर एक फर्जी वीडियो शेयर किया था , लेकिन वो एक मुख्यमंत्री हैं जिसके नाते उनको ऐसा नहीं करना था . अब दिग्विजय का कहना है कि जिस थाने में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, मैं भी उसी थाने में जाऊंगा और सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा.
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का जो ट्वीट साझा किया, उसमें उन्होंने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया था. दावा था कि राहुल गांधी अपने भाषण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भूल जाते हैं, लेकिन ये वीडियो एडिट हुआ था. दिग्विजय इस वीडियो को लेकर शिवराज के खिलाफ एफआईआर करने की बात कर रहे हैं.
पढे़ं : दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर, फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप
दरअसल कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर किया था. बीजेपी ने इस वीडियो को फेक बताया था, जिसको लेकर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
दिग्विजय सिंह पर धारा 465, 501, 500 के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिग्विजय सिंह के साथ उनके ट्वीट को शेयर और रिट्वीट करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.