भोपाल : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर एक जनवरी से इकबाल मैदान पर लोग सत्याग्रह कर रहे हैं और इन लोगों का सत्याग्रह अब भी जारी है. देर रात सत्याग्रह कर रहे लोगों को अपना समर्थन देने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने CAA और NRC को गैर जरूरी बताते हुए इसे देश के नागरिकों को गुमराह करने की साजिश करार दिया.उन्होंने कहा कि जो कानून देश के संविधान के मुताबिक पहले से लागू था, उसमें छेड़छाड़ करने की क्या जरूरत पड़ गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता के लिए पहले से लागू 14 साल की बाध्यता को हटाकर 5 साल कर दिया जाना महज देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश है.
पढ़ें : सीएए पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, लेकिन जारी रहेगा आंदोलन : आसू
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए लागू किया जाना और उसमें भी एक धर्म के लोगों के लिए अलग व्यवस्था बताना किसी स्वस्थ सरकार का नजरिया नहीं कहा जा सकता. दिग्विजय ने कहा कि हम इस कानून को मानने को राजी नहीं हैं. आंदोलन कर रहे लोगों को उन्होंने विश्वास दिलाया है कि इस काले कानून के खिलाफ हम और हमारे साथी हमेशा खड़े रहेंगे.
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अकेले-अकेले ही मन की बात कर लेते हैं और जनता के मन की बात नहीं सुनते. पीएम मोदी को सलाह देते हुए दिग्विजय ने कहा कि वो जिस तरह से चाय पर चर्चा करते हैं वैसे ही भोपाल के इकबाल मैदान आएं और यहां लोगों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा करें, क्योंकि संवाद से ही सारी समस्याओं का हल संभव है.