ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के इस नव दंपती को मिलेगा फेसबुक लाइव से आशीर्वाद - Blessings from facebook live

शादी में दोस्तों, रिश्तेदारों, दोस्तों की कमी के लिए परिवार ने एक नया विचार बनाया है.उन्होंने शादी की फेसबुक से लाइव करने की योजना बनाई है. फेसबुक लाइव पर शादी समारोह को देखने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड में नंद किशोर का नाम रखा गया है.

Blessings from facebook live
नव दंपति को मिलेगा फेसबुक लाइव से आशीर्वाद
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 8:25 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक दवानागेरे के वानकादरी परिवार और जयनगर के चिन्तल परिवार ने विवाह समारोह के लिए एक अलग विचार बनाया है. शादी में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. शादी में दोस्तों, रिश्तेदारों, दोस्तों की कमी के लिए परिवार ने एक नया विचार बनाया है.उन्होंने शादी की फेसबुक लाइव योजना बनाई है. शादी 15 जून को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दवानागेरे के कणिका परमेश्वरी मंदिर में होगी और रिसेप्शन दोपहर 1 बजे होगा.

Blessings from facebook live
नव दंपति को मिलेगा फेसबुक लाइव से आशीर्वाद

पढ़े: कोरोना काल के बीच बदल रहा है शादियों का ट्रेंड

वैवाहिक कार्यक्रम, अनुष्ठान विधि फेसबुक लाइव में कवर की जाएगी.

फेसबुक लाइव पर शादी समारोह को देखने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड में नंद किशोर का नाम रखा गया है. शादी में दुल्हन के 25 और दूल्हे के 25 लोग ही शामिल होंगे. शामिल 50 लोगों को दुल्हन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और सैनिटाइजर भी प्रदान किया जाएगा.

बेंगलुरु: कर्नाटक दवानागेरे के वानकादरी परिवार और जयनगर के चिन्तल परिवार ने विवाह समारोह के लिए एक अलग विचार बनाया है. शादी में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. शादी में दोस्तों, रिश्तेदारों, दोस्तों की कमी के लिए परिवार ने एक नया विचार बनाया है.उन्होंने शादी की फेसबुक लाइव योजना बनाई है. शादी 15 जून को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दवानागेरे के कणिका परमेश्वरी मंदिर में होगी और रिसेप्शन दोपहर 1 बजे होगा.

Blessings from facebook live
नव दंपति को मिलेगा फेसबुक लाइव से आशीर्वाद

पढ़े: कोरोना काल के बीच बदल रहा है शादियों का ट्रेंड

वैवाहिक कार्यक्रम, अनुष्ठान विधि फेसबुक लाइव में कवर की जाएगी.

फेसबुक लाइव पर शादी समारोह को देखने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड में नंद किशोर का नाम रखा गया है. शादी में दुल्हन के 25 और दूल्हे के 25 लोग ही शामिल होंगे. शामिल 50 लोगों को दुल्हन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और सैनिटाइजर भी प्रदान किया जाएगा.

Last Updated : Jun 13, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.