ETV Bharat / bharat

सुरक्षा उल्लंघन के मामले में एयर एशिया के दो वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सुरक्षा उल्लंघन के मामले में एयर एशिया के हेड ऑफ ऑपरेशंस कैप्टन मनीष उप्पल और चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी कैप्टन मुकेश नीमा को निलंबित कर दिया है. इस संदर्भ में डीजीसीए ने 28 जून को एयर एशिया इंडिया को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. अब उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इन पर सुरक्षा से समझौता करने के आरोप लगे हैं.

airasia india
एयर एशिया इंडिया
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:26 PM IST

नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने 'सुरक्षा उल्लंघन' के मामले में 'एयर एशिया इंडिया' के दो वरिष्ठ अधिकारियों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, उन्हें करीब एक सप्ताह पहले निलंबित किया गया था.

एयर एशिया इंडिया के पूर्व पायलट गौरव तनेजा ने इस साल जून में एयरलाइन पर सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. तनेजा एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, 'हमने एयर एशिया इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों- परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल और उड़ान सुरक्षा प्रमुख मुकेश नेमा को जून में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.'

पढ़ें: डीजीसीए ने एयर एशिया इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

कैप्टन गौरव तनेजा ने 14 जून को ट्वीट कर बताया था कि 'एक विमान के सुरक्षित संचालन और उसके यात्रियों के लिए आवाज उठाने के कारण' उन्हें निलंबित कर दिया गया है. 15 जून को उन्होंने एक अन्य वीडियो यूट्यूब पर डाला था, जिसमें उन्होंने खुद को नौकरी से निलंबित किए जाने के पीछे का कारण बताया था.

तनेजा ने वीडियो में आरोप लगाया था कि एयरलाइन उनके पायालटों से ईंधन बचाने के लिए 98 प्रतिशत लैंडिंग 'फ्लैप 3' मोड में करने को कहती है. उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर एयरलाइन इसे अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन मानती है. तनेजा ने इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

डीजीसीए ने 15 जून को ट्वीट किया था कि उसने कुछ हितधारकों द्वारा एक एयरलाइन के खिलाफ जाहिर की गई चिंताओं पर गौर किया है. डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 जून को कहा था कि तनेजा के आरोपों के बाद 'एयर एशिया इंडिया' के खिलाफ जांच की जा रही है.

नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने 'सुरक्षा उल्लंघन' के मामले में 'एयर एशिया इंडिया' के दो वरिष्ठ अधिकारियों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, उन्हें करीब एक सप्ताह पहले निलंबित किया गया था.

एयर एशिया इंडिया के पूर्व पायलट गौरव तनेजा ने इस साल जून में एयरलाइन पर सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. तनेजा एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, 'हमने एयर एशिया इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों- परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल और उड़ान सुरक्षा प्रमुख मुकेश नेमा को जून में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.'

पढ़ें: डीजीसीए ने एयर एशिया इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

कैप्टन गौरव तनेजा ने 14 जून को ट्वीट कर बताया था कि 'एक विमान के सुरक्षित संचालन और उसके यात्रियों के लिए आवाज उठाने के कारण' उन्हें निलंबित कर दिया गया है. 15 जून को उन्होंने एक अन्य वीडियो यूट्यूब पर डाला था, जिसमें उन्होंने खुद को नौकरी से निलंबित किए जाने के पीछे का कारण बताया था.

तनेजा ने वीडियो में आरोप लगाया था कि एयरलाइन उनके पायालटों से ईंधन बचाने के लिए 98 प्रतिशत लैंडिंग 'फ्लैप 3' मोड में करने को कहती है. उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर एयरलाइन इसे अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन मानती है. तनेजा ने इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

डीजीसीए ने 15 जून को ट्वीट किया था कि उसने कुछ हितधारकों द्वारा एक एयरलाइन के खिलाफ जाहिर की गई चिंताओं पर गौर किया है. डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 जून को कहा था कि तनेजा के आरोपों के बाद 'एयर एशिया इंडिया' के खिलाफ जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.