ETV Bharat / bharat

जानें, क्यों दिया देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा - फडणवीस का सीएम पद से इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है कि उनके पास बहुमत नहीं है. मंगलवार को तेजी से बदले घटनाक्रम में पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने फडणवीस से भेंट कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बीच संसद भवन में बैठक हुई. फिर फडणवीस ने मुंबई में आनन-फानन में आहूत प्रेस कांफ्रेंस में अपने पद से हटने की घोषणा की और वहां से सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

फडणवीस
फडणवीस का इस्तीफा
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 8:39 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को अपराह्न महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

इससे पहले शिवसेना-एनसीपी की याचिका पर सुनवाई करते हुई सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शाम पांच बजे से पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था.

फिलहाल फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबह अजित पवार उनसे मिले थे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फडणवीस ने कहा, 'उप मुख्यमंत्री पद से अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है. हमें महसूस हुआ कि हमारे पास संख्या बल नहीं है और हम खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होना चाहते, इसलिए यह फैसला किया.'

मीडिया से बात करते फडणवीस

उन्होंने कहा, 'हमने लंबे समय तक उनका (शिवसेना) इंतजार किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और इसके बजाय कांग्रेस-राकांपा से बात की. जो लोग किसी से मिलने के लिए मातोश्री (ठाकरे निवास) के बाहर कदम नहीं रखते थे, वे एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए घर-घर जा रहे थे.'

फडणवीस की प्रेस कांफ्रेंस से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ें- महाराष्ट्र : BJP विधायक कोलंबकर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

राउत ने कहा, 'अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह हमारे साथ हैं. उद्धव ठाकरे अब अगले पांच वर्ष तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे.'

गौरतलब है कि गत शनिवार की सुबह आठ बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में फडणवीस और पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसके बाद आज न्यायालय ने फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक शक्ति प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था.

इस बीच, शिवसेना नेता एकनाथ शिंद ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 162 विधायकों का समर्थन है और ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पद से इस्तीफा देना चाहिए.

उन्होंने दावा किया कि शक्ति परीक्षण के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास आघाडी के पास 170 विधायकों का समर्थन होगा.

उल्लेखनीय है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था.

हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद साझा करने की मांग भाजपा द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया.

राकांपा और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

पढ़ें- LIVE : फडणवीस ने दिया CM पद से इस्तीफा

फडणवीस के अलावा एनसीपी नेता अजित पवार ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. फडणवीस के इस्तीफे का बाद अब उद्धव ठाकरे के सीएम बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.

मुंबई : महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को अपराह्न महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

इससे पहले शिवसेना-एनसीपी की याचिका पर सुनवाई करते हुई सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शाम पांच बजे से पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था.

फिलहाल फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबह अजित पवार उनसे मिले थे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फडणवीस ने कहा, 'उप मुख्यमंत्री पद से अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है. हमें महसूस हुआ कि हमारे पास संख्या बल नहीं है और हम खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होना चाहते, इसलिए यह फैसला किया.'

मीडिया से बात करते फडणवीस

उन्होंने कहा, 'हमने लंबे समय तक उनका (शिवसेना) इंतजार किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और इसके बजाय कांग्रेस-राकांपा से बात की. जो लोग किसी से मिलने के लिए मातोश्री (ठाकरे निवास) के बाहर कदम नहीं रखते थे, वे एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए घर-घर जा रहे थे.'

फडणवीस की प्रेस कांफ्रेंस से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ें- महाराष्ट्र : BJP विधायक कोलंबकर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

राउत ने कहा, 'अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह हमारे साथ हैं. उद्धव ठाकरे अब अगले पांच वर्ष तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे.'

गौरतलब है कि गत शनिवार की सुबह आठ बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में फडणवीस और पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसके बाद आज न्यायालय ने फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक शक्ति प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था.

इस बीच, शिवसेना नेता एकनाथ शिंद ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 162 विधायकों का समर्थन है और ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पद से इस्तीफा देना चाहिए.

उन्होंने दावा किया कि शक्ति परीक्षण के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास आघाडी के पास 170 विधायकों का समर्थन होगा.

उल्लेखनीय है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था.

हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद साझा करने की मांग भाजपा द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया.

राकांपा और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

पढ़ें- LIVE : फडणवीस ने दिया CM पद से इस्तीफा

फडणवीस के अलावा एनसीपी नेता अजित पवार ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. फडणवीस के इस्तीफे का बाद अब उद्धव ठाकरे के सीएम बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 26, 2019, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.