मुंबई : महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहली प्रतिक्रिया दी. सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो भी शिवसेना और भाजपा के बीच तय हुआ था, उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि क्या तय हुआ है, यह सही समय आने पर बताया जाएगा.
फडणवीस ने कहा कि 15 निर्दलीय विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और वे भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं. इनमें से अधिकतर भाजपा और शिवसेना के बागी विधायक हैं.
फडणवीस ने कहा कि सतारा लोकसभा सीट पर हार और महाराष्ट्र सरकार में छह मंत्रियों की हार के कारणों का पता लगाने के लिए कल चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की सीट कम हुई हैं लेकिन पिछली बार की तुलना में भाजपा ने इस बार कम सीटों पर चुनाव लड़ा था.
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया - 50-50 फॉर्मूले पर बनेगी सरकार
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को जो जीत मिली है, उसके लिए जनता का धन्यवाद करता हूं. इसके साथ ही महागठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे और रामदास अठावले का भी आभार व्यक्त करता हूं.