ETV Bharat / bharat

DRDO ने महिला अर्धसैनिक बल के लिए तैयार किया सुरक्षाकवच, युद्ध में आएगा काम - women paramilitary force

महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. अंतरिक्ष में भी आज महिलाओं की पहुंच है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए DRDO ने एक विशेष प्रकार की पोशाक तैयार की है. जो उनको सुरक्षा प्रदान कराएगी.. जानिए किस तरीके से सुरक्षा देगी यह विशेष पोशाक...

सीमा सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने महिला अर्धसैनिक बल के लिए एक विशेष प्रकार की पोशाक तैयार की है. यह पोशाक महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. आपको बता दें कि DRDO द्वारा तैयार कि गई विशेष पोशाक में फ्रंट और बैक शील्ड, शोल्डर पैड, साइड शील्ड, आर्म गार्ड और लेग प्रोटेक्टर लगे हुए हैं.

बता दें कि इससे पहले महिलाएं पुरुषों के लिए डिजाइन किए गए पोशाक पहनती थीं.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह एक अच्छी पहल है. इससे महिला सुरक्षाकर्मियों में उत्साह पैदा होगा.

पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

पढ़ें: 'कश्मीरी बहू और तेरा मुस्कुराना' पर बवाल, मालीवाल बोलीं- दर्ज हो खट्टर-गोयल पर FIR

डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंस (डीआईपीएएस) द्वारा डिजाइन किए गए इस पोशाक का उपयोग ईंट, पथराव, बेंत, चाकू और हिंसक मुठभेड़ों के दौरान हमलों से बचाव के लिए किया जा सकता है.

सिंह ने कहा, 'यह महिला सुरक्षाकर्मियों की जरूरत थी और पोशाक के रुप में यह सुरक्षा कवच महिला अर्धसैनिक बलों के लिए विशेष तरीके से सुरक्षा प्रदान करेगा.'

नई दिल्ली: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने महिला अर्धसैनिक बल के लिए एक विशेष प्रकार की पोशाक तैयार की है. यह पोशाक महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. आपको बता दें कि DRDO द्वारा तैयार कि गई विशेष पोशाक में फ्रंट और बैक शील्ड, शोल्डर पैड, साइड शील्ड, आर्म गार्ड और लेग प्रोटेक्टर लगे हुए हैं.

बता दें कि इससे पहले महिलाएं पुरुषों के लिए डिजाइन किए गए पोशाक पहनती थीं.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह एक अच्छी पहल है. इससे महिला सुरक्षाकर्मियों में उत्साह पैदा होगा.

पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

पढ़ें: 'कश्मीरी बहू और तेरा मुस्कुराना' पर बवाल, मालीवाल बोलीं- दर्ज हो खट्टर-गोयल पर FIR

डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंस (डीआईपीएएस) द्वारा डिजाइन किए गए इस पोशाक का उपयोग ईंट, पथराव, बेंत, चाकू और हिंसक मुठभेड़ों के दौरान हमलों से बचाव के लिए किया जा सकता है.

सिंह ने कहा, 'यह महिला सुरक्षाकर्मियों की जरूरत थी और पोशाक के रुप में यह सुरक्षा कवच महिला अर्धसैनिक बलों के लिए विशेष तरीके से सुरक्षा प्रदान करेगा.'

Intro:New Delhi: The Defence Reserch and Development Organisation (DRDO) has developed an exclusive body armour for women paramilitary force personnel.


Body:A development that could boost the moral of women security personnel in the central paramilitary forces, the full body protector developed by DRDO have front and back shield, shoulder pads, side shield, arm guards and leg protectors.

Till date, women used to wore suits designed for men.

"This is a major development. This could further generate enthusiasm among the women security personnel," said former Director General of Border Security Force (BSF) Prakash Singh to ETV Bharat.

Being designed by Defence Institute of Physiology and Allied Science (DIPAS), the armour will be used by the personnel against brick batting, cane, knife and all forms of attacks during violent encounters.

"This was a need for the women security personnel. Of late, the central paramilitary forces have been witnessing a big entry of women personnel and the exclusive armour would ceryainlyngive them the required support," said Singh.


Conclusion:Officials said that the unique design of the armour allows adjustability of all parts as per the physique of the user.

The armour can counter various threats as it is anti-stab, anti-puncture, anti-impact and fore and acid resistant.

"With this armour women will not hesitate to take part aggressively in counter insurgency operations," said the former BSF DG.

end.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.