ETV Bharat / bharat

गरीब विरोधी ताकतें देश में नफरत का जहर घोल रहीं : सोनिया गांधी - बीआर अंबेडकर

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है और लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है.

sonia-gandhi
सोनिया गांधी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश विरोधी, गरीब विरोधी तथा जनता को एक दूसरे से लड़ा कर राज करने वाली ताकतें देश में नफरत और हिंसा का जहर घोल रही हैं.

गांधी ने शनिवार को नया रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया और राज्य की जनता को बधाई दी.

सोनिया गांधी का बयान
सोनिया गांधी का बयान

सोनिया गांधी ने कहा, 'छत्तीसगढ़ विधानसभा का गठन हुए 20 वर्ष हो रहे हैं लेकिन विधानसभा का नया भवन अब बनेगा. विधायिका हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा तथा सबसे अहम स्तंभ है. संसद और विधानसभाएं हमारे लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं और इन्हीं मंदिरों से हमारे संविधान की रक्षा होती है. लेकिन याद रखना होगा कि हमारा संविधान भवनों से नहीं, भावनाओं से बचेगा. इन भवनों में दूषित और गलत भावनाओं के प्रवेश को रोकना होगा तब ही हमारा संविधान बचेगा,'

गांधी ने कहा, 'हमने पिछले सात दशकों में बड़ी दूरी तय की है. लेकिन आजादी की लड़ाई के दौरान जो प्रण हमने किया था उसे पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.'

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे देश को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमारे लोकतंत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं. आज देश विरोधी, गरीब विरोधी तथा लोगों को एक दूसरे से लड़ा कर राज करने वाली ताकतें देश में नफरत और हिंसा का जहर घोल रही हैं.'

उन्होंने कहा, 'दो वर्ष बाद हमारी आजादी को 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू, संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित हमारे सारे पूर्वजों ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि आजादी के 75 वर्ष बाद हम ऐसे कठिन दौर का सामना करेंगे जब हमारा लोकतंत्र और संविधान ही खतरे में पड़ जाएगा.'

गांधी ने कहा कि आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है जब हम एक नए विधानसभा भवन की बुनियाद रख रहे हैं और यही वह दिन है कि हम अपने लोकतंत्र की बुनियाद को सुरक्षित रखने की शपथ लें.'

उन्होंने कहा, 'हम आज शपथ लें कि जब तक हमारे हाथ में सत्ता रहेगी, हम कतार के अंतिम व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर फैसले लेंगे.'

छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'यह खुशी की बात है कि राज्य में समावेशी योजनाओं से लोगों के दिलों को जीता जा रहा है. यही सरकारों का कर्तव्य भी होता है.'

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश विरोधी, गरीब विरोधी तथा जनता को एक दूसरे से लड़ा कर राज करने वाली ताकतें देश में नफरत और हिंसा का जहर घोल रही हैं.

गांधी ने शनिवार को नया रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया और राज्य की जनता को बधाई दी.

सोनिया गांधी का बयान
सोनिया गांधी का बयान

सोनिया गांधी ने कहा, 'छत्तीसगढ़ विधानसभा का गठन हुए 20 वर्ष हो रहे हैं लेकिन विधानसभा का नया भवन अब बनेगा. विधायिका हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा तथा सबसे अहम स्तंभ है. संसद और विधानसभाएं हमारे लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं और इन्हीं मंदिरों से हमारे संविधान की रक्षा होती है. लेकिन याद रखना होगा कि हमारा संविधान भवनों से नहीं, भावनाओं से बचेगा. इन भवनों में दूषित और गलत भावनाओं के प्रवेश को रोकना होगा तब ही हमारा संविधान बचेगा,'

गांधी ने कहा, 'हमने पिछले सात दशकों में बड़ी दूरी तय की है. लेकिन आजादी की लड़ाई के दौरान जो प्रण हमने किया था उसे पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.'

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे देश को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमारे लोकतंत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं. आज देश विरोधी, गरीब विरोधी तथा लोगों को एक दूसरे से लड़ा कर राज करने वाली ताकतें देश में नफरत और हिंसा का जहर घोल रही हैं.'

उन्होंने कहा, 'दो वर्ष बाद हमारी आजादी को 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू, संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित हमारे सारे पूर्वजों ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि आजादी के 75 वर्ष बाद हम ऐसे कठिन दौर का सामना करेंगे जब हमारा लोकतंत्र और संविधान ही खतरे में पड़ जाएगा.'

गांधी ने कहा कि आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है जब हम एक नए विधानसभा भवन की बुनियाद रख रहे हैं और यही वह दिन है कि हम अपने लोकतंत्र की बुनियाद को सुरक्षित रखने की शपथ लें.'

उन्होंने कहा, 'हम आज शपथ लें कि जब तक हमारे हाथ में सत्ता रहेगी, हम कतार के अंतिम व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर फैसले लेंगे.'

छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'यह खुशी की बात है कि राज्य में समावेशी योजनाओं से लोगों के दिलों को जीता जा रहा है. यही सरकारों का कर्तव्य भी होता है.'

Last Updated : Aug 29, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.