अमरावती : आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश विधान परिषद को खत्म करने संबंधी प्रस्ताव पर कार्रवाई करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और उनसे मुद्दे को मौजूदा मानसून सत्र में उठाने को कहा.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश दिशा आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर विचार करने की अपील की गई है. सांसदों ने इसे कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति की स्वीकृति दिलाने का भी आग्रह किया है.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विधान परिषद को खत्म करने संबंधी एक प्रस्ताव विगत 27 जनवरी को पारित किया था.