नई दिल्ली: राष्ट्र निर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके ने देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताया है .उन्होंने कहा कि भारत में खतरनाक रूप से बढ़ती असंतुलित जनसंख्या के कारण देश की एकता, अखंडता संप्रभुता तथा लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.
इसलिए अब सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून को पारित करना चाहिए जिसके तहत देश के हर परिवार में सिर्फ दो बच्चे हों और यदि किसी परिवार में इससे अधिक बच्चे हों तो उसे सरकार द्वारा दी जा रही सारी सुविधाएं छीन ली जाए.
पढ़ें: मिसाल : UP का मुस्लिम परिवार वर्षों से बना रहा है कांवड़, जानें खासियत
साथ ही सुरेश चव्हाणके ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के तहत यदि किसी परिवार में दो से अधिक बच्चे होते हैं तो उससे वोट देने का अधिकार भी छीन लेना चाहिए.
उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए अब 'हम दो हमारे दो' के नारे की जगह 'हम दो, हमारे दो, सबके दो' कहने और इसे अमल में लाने का वक्त आ गया है. जनसंख्या नियंत्रण कानून के निर्माण के लिए और देश व धर्म की रक्षा के लिए यह हमारी आखिरी लड़ाई है अगर हम अभी इस कानून को नहीं बनवा पाए तो शायद फिर कभी नहीं बनवा पाएंगे.