नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में दरिंदगी की शिकार 12 साल की नाबालिग बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है. एम्स के सूत्रों का कहना है कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. अभी उसकी एक और सर्जरी करने की जरूरत है.
सूत्र ने बताया, 'वह फिलहाल न्यूरोसर्जरी आईसीयू में है और उसकी सर्जरी करने की जरूरत है, लेकिन उसके प्लेटलेट बहुत कम हैं. उसकी हालत पर करीब से नजर रखी जा रही है. उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं.
गुरुवार रात बच्ची की आंत का ऑपरेशन किया गया है. अगले 24 घंटे तक उसकी गहन निगरानी की जाएगी. एम्स प्रोटोकॉल विभाग ने बताया कि इस मामले में काफी सावधानी बरती जा रही है. बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी विवरण सार्वजनिक नहीं किए जा सकते. फिलहाल इतना ही बताया जा सकता है कि बच्ची के सारे वाइटल ठीक हैं, लेकिन इंफेक्शन को लेकर सावधानी बरती जा रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि पीड़ित बच्ची अभी भी अपनमी जिंदगी के लिए लड़ रही है. डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से बच्ची के लिए प्रार्थना करने की अपील की. केजरीवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
-
I spoke to the doctors and parents of the 12 year old girl, who was sexually assaulted, on phone. I had visited her in the hospital yesterday. She is still fighting for her life. Doctors are trying their best. Pl pray for her.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
In the meanwhile, police has arrested one person
">I spoke to the doctors and parents of the 12 year old girl, who was sexually assaulted, on phone. I had visited her in the hospital yesterday. She is still fighting for her life. Doctors are trying their best. Pl pray for her.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2020
In the meanwhile, police has arrested one personI spoke to the doctors and parents of the 12 year old girl, who was sexually assaulted, on phone. I had visited her in the hospital yesterday. She is still fighting for her life. Doctors are trying their best. Pl pray for her.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2020
In the meanwhile, police has arrested one person
वहीं, भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को एम्स में बच्ची के परिवार वालों से मुलाकात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने परिवार के साथ चिकित्सकों से भी बात की.
उन्होंने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की है, ताकि बच्ची को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. भाजपा ने दिल्ली सरकार से सहायता राशि को और बढ़ाने की मांग की है. केजरीवाल सरकार ने 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की बात कही थी.
एम्स में बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मेरी मांग है कि 10 लाख रुपये की सहायता राशि को बढ़ाएं व केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.'
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एम्स पहुंचकर पीड़ित बच्ची का हालचाल जाना था. उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी थीं. उन्होंने बताया था कि बच्ची की हालत बेहद खराब है. तकलीफ बयान करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.