नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे वह गृह मंत्रालय को सौंपेगी. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक यह रिपोर्ट अगले सप्ताह तक सौंपी जाएगी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली हिंसा से संबंध रखने के शक में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद और सचिव मोहम्मद इलियास को गिरफ्तार किया था.
पुलिस को शक है कि पीएफआई ने दिल्ली हिंसा के दौरान वित्त पोषित किया है.
गौरतलब है कि इलियास ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के टिकट पर करावल नगर क्षेत्र से 2020 दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक विशेष सेल दिल्ली हिंसा में शामिल लोगों की जांच कर रहा है. दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल होने के लिए एक सलमान उर्फ नन्हे को भी गिरफ्तार किया है.