ETV Bharat / bharat

शाहरुख ने तीन गोलियां चलायीं, पिस्तौल अभी बरामद होनी बाकी : दिल्ली पुलिस - delhi police briefing

दिल्ली हिंसा दौरान सुरक्षाकर्मी को बंदूक दिखाने वाले शाहरुख को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाहरुख ने तीन गोलियां चलायीं, पिस्तौल अभी बरामद होनी बाकी है.

शाहरुख को किया गिरफ्तार
शाहरुख को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 6:15 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा में गोली चलाने वाले व्यक्ति शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है. उसने 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोली चलाई थी.

शाहरुख की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजित कुमार सिंगला ने मीडिया को बताया कि वह पहले पंजाब और फिर बरेली और फिर वहां से शामली भाग गया था.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि हम उस पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं जो उसने इस्तेमाल की थी. शाहरुख ने कहा कि उसने विरोध प्रदर्शन के दौरान गुस्से में गोलीबारी की. उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. सिंगला ने कहा कि आगे की जांच चल रही है.

जानकारी देते पुलिस आयुक्त

सिंगला ने यह भी बताया कि शाहरुख पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 186 और 353 और शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान और धाराएं जोड़ी जाएंगी. हम उसकी अधिक से अधिकत रिमांड हासिल करने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें- दिल्ली हिंसा : खुलेआम गोली चलाने वाला शाहरुख उप्र से गिरफ्तार

वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर सिंगला ने कहा कि 24-25 फरवरी की रात में कुछ लोगों ने हमें बताया कि कुछ पार्षद फंस गए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें तभी गली से बाहर निकाल कर बचाया गया था.

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा में गोली चलाने वाले व्यक्ति शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है. उसने 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोली चलाई थी.

शाहरुख की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजित कुमार सिंगला ने मीडिया को बताया कि वह पहले पंजाब और फिर बरेली और फिर वहां से शामली भाग गया था.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि हम उस पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं जो उसने इस्तेमाल की थी. शाहरुख ने कहा कि उसने विरोध प्रदर्शन के दौरान गुस्से में गोलीबारी की. उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. सिंगला ने कहा कि आगे की जांच चल रही है.

जानकारी देते पुलिस आयुक्त

सिंगला ने यह भी बताया कि शाहरुख पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 186 और 353 और शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान और धाराएं जोड़ी जाएंगी. हम उसकी अधिक से अधिकत रिमांड हासिल करने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें- दिल्ली हिंसा : खुलेआम गोली चलाने वाला शाहरुख उप्र से गिरफ्तार

वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर सिंगला ने कहा कि 24-25 फरवरी की रात में कुछ लोगों ने हमें बताया कि कुछ पार्षद फंस गए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें तभी गली से बाहर निकाल कर बचाया गया था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.