ETV Bharat / bharat

सात सितंबर से दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं - दिल्ली मेट्रो रेल निगम प्रमुख मंगू सिंह

देशभर में सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी.

Delhi Metro announces new guidelines
चरणबद्ध तरीके से फिर होगी शुरू मेट्रो सेवाएं
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देशभर में सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा.

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 12 सितंबर से मेट्रो का सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों में स्थित मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.

चरणबद्ध तरीके से फिर होगी शुरू मेट्रो सेवाएं

मंत्रालय के अनुसार जिन स्टेशनों पर लोग शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते नहीं पाए गए, वहां ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

पुरी ने कहा कि मेट्रो में यात्रा करते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यात्री स्टेशनों पर भी मास्क खरीद सकते हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मार्च के अंत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से मेट्रो सेवाएं बंद हैं.

यह भी पढ़ें- सावधान चीन! बमवर्षक और विध्वंसक जहाजों की है पैनी नजर

दिल्ली में 22 मार्च से मेट्रो सेवाएं निलंबित हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली येलो लाइन मेट्रो सात सितंबर से शुरू हो जाएगी, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी.

उन्होंने कहा कि पहले चरण में दिल्ली मेट्रो सेवाएं दो पालियों सुबह सात से 11 तक और दोपहर बाद चार बजे से रात आठ बजे तक संचालित होंगी. दूसरे चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे के बीच और शाम चार बजे से रात दस बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी. 12 सितंबर से सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा.

नौ सितंबर से मिलेगी ब्लू लाइन पर सेवा

नौ सितंबर को ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच शुरू की जाएगी. इसके बाद 10 सितंबर से रेड लाइन पर शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) और वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ तक मेट्रो सेवा को बहाल किया जाएगा. यह मेट्रो सेवा भी चार घंटे सुबह एवं चार घंटे शाम को ही यात्रियों को मिलेगी.

दूसरे एवं तीसरे चरण में खुलेंगी अन्य लाइन
दूसरे चरण में 11 सितंबर को मेट्रो सेवा जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन और द्वारका से नजफगढ़ के बीच शुरू की जाएगी. दूसरे चरण में मेट्रो सेवा को 12 घंटे के लिए चलाया जाएगा. सुबह के समय 7 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम को 4 से रात 10 बजे तक सेवाएं देंगी. तीसरे चरण में 12 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक खोला जाएगा. इस चरण के साथ ही मेट्रो सेवा को लगभग 17 घंटे के लिए खोल दिया जाएगा. इस चरण में सभी मेट्रो लाइन को सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक चलाया जाएगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देशभर में सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा.

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 12 सितंबर से मेट्रो का सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों में स्थित मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.

चरणबद्ध तरीके से फिर होगी शुरू मेट्रो सेवाएं

मंत्रालय के अनुसार जिन स्टेशनों पर लोग शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते नहीं पाए गए, वहां ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

पुरी ने कहा कि मेट्रो में यात्रा करते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यात्री स्टेशनों पर भी मास्क खरीद सकते हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मार्च के अंत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से मेट्रो सेवाएं बंद हैं.

यह भी पढ़ें- सावधान चीन! बमवर्षक और विध्वंसक जहाजों की है पैनी नजर

दिल्ली में 22 मार्च से मेट्रो सेवाएं निलंबित हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली येलो लाइन मेट्रो सात सितंबर से शुरू हो जाएगी, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी.

उन्होंने कहा कि पहले चरण में दिल्ली मेट्रो सेवाएं दो पालियों सुबह सात से 11 तक और दोपहर बाद चार बजे से रात आठ बजे तक संचालित होंगी. दूसरे चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे के बीच और शाम चार बजे से रात दस बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी. 12 सितंबर से सामान्य संचालन शुरू हो जाएगा.

नौ सितंबर से मिलेगी ब्लू लाइन पर सेवा

नौ सितंबर को ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच शुरू की जाएगी. इसके बाद 10 सितंबर से रेड लाइन पर शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) और वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ तक मेट्रो सेवा को बहाल किया जाएगा. यह मेट्रो सेवा भी चार घंटे सुबह एवं चार घंटे शाम को ही यात्रियों को मिलेगी.

दूसरे एवं तीसरे चरण में खुलेंगी अन्य लाइन
दूसरे चरण में 11 सितंबर को मेट्रो सेवा जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन और द्वारका से नजफगढ़ के बीच शुरू की जाएगी. दूसरे चरण में मेट्रो सेवा को 12 घंटे के लिए चलाया जाएगा. सुबह के समय 7 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम को 4 से रात 10 बजे तक सेवाएं देंगी. तीसरे चरण में 12 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक खोला जाएगा. इस चरण के साथ ही मेट्रो सेवा को लगभग 17 घंटे के लिए खोल दिया जाएगा. इस चरण में सभी मेट्रो लाइन को सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.