ETV Bharat / bharat

निर्भया केस : दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा - Delhi HC hearing on Nirbhaya case convicts

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट के अमल पर रोक लगा दी थी. इससे केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. फिलहाल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनावई पूरी हो गई है. कोर्ट के समक्ष अपनी दलीलें पेश करते हुए सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने दोषी अपनी फांसी को टालने के लिए जानबूझकर तथा बहुत सोच समझकर कानूनी मशीनरी से खेल रहे हैं.

निर्भया.
निर्भया.
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:04 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले में चारों दोषियों की फांसी पर लगी रोक को चुनौती देने वाली केन्द्र की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है और मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

इससे पहले सुनवाई के दौरान सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने उच्च न्यायालय में कहा निर्भया मामले के दोषी अपनी फांसी को टालने के लिए जानबूझकर तथा बहुत सोच समझकर कानूनी मशीनरी से खेल रहे हैं.

मेहता ने न्यायमूर्ति सुरेश कैत से कहा कि पवन गुप्ता जानबूझकर सुधारात्मक या दया याचिका दायर नहीं कर रहा.

मेहता ने अदालत से कहा, 'कानूनी मशीनरी से खेलने के लिये जानबूझकर और सोच समझकर चालें चली जा रही है.'

दिल्ली उच्च न्यायालय निर्भया सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले में चारों दोषियों की फांसी पर लगी रोक को चुनौती देने वाली केन्द्र की याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट के अमल पर रोक लगा दी थी. इससे केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस बिफर गई है. दोनों ने

दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा है कि निर्भया के दोषियों ने कानून का मजाक बनाकर रख दिया है.

याचिका में हाईकोर्ट से यह भी मांग की गई है कि वह पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए चारों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने का आदेश दे.

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति सुरेश कैत के समक्ष मामले की सुनवाई चल रही है. और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता केन्द्र सरकार की ओर से दलीलें पेश कर रहे हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले में चारों दोषियों की फांसी पर लगी रोक को चुनौती देने वाली केन्द्र की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है और मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

इससे पहले सुनवाई के दौरान सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने उच्च न्यायालय में कहा निर्भया मामले के दोषी अपनी फांसी को टालने के लिए जानबूझकर तथा बहुत सोच समझकर कानूनी मशीनरी से खेल रहे हैं.

मेहता ने न्यायमूर्ति सुरेश कैत से कहा कि पवन गुप्ता जानबूझकर सुधारात्मक या दया याचिका दायर नहीं कर रहा.

मेहता ने अदालत से कहा, 'कानूनी मशीनरी से खेलने के लिये जानबूझकर और सोच समझकर चालें चली जा रही है.'

दिल्ली उच्च न्यायालय निर्भया सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले में चारों दोषियों की फांसी पर लगी रोक को चुनौती देने वाली केन्द्र की याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट के अमल पर रोक लगा दी थी. इससे केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस बिफर गई है. दोनों ने

दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा है कि निर्भया के दोषियों ने कानून का मजाक बनाकर रख दिया है.

याचिका में हाईकोर्ट से यह भी मांग की गई है कि वह पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए चारों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने का आदेश दे.

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति सुरेश कैत के समक्ष मामले की सुनवाई चल रही है. और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता केन्द्र सरकार की ओर से दलीलें पेश कर रहे हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT NRG
.NEWDELHI LGD9
DL-HC-2NDLD NIRBHAYA
Delhi HC to hear Centre's plea challenging stay on execution of Nirbhaya case convicts on Sunday
         New Delhi, Feb 1 (PTI) The Delhi High Court on Saturday sought response of the four convicts in the 2012 Nirbhaya gangrape and murder case on the Centre's plea challenging the stay on their execution.
         The court will hear the petition on Sunday.
         Justice Suresh Kait issued notice to the four convicts, Mukesh Kumar, Vinay Sharma, Pawan Gupta and Akshay Singh.
         The court has also issued notice to DG (Prisons) and Tihar Jail authorities, seeking their stand on the central government's plea.
         The lawyer of the DG (Prisons) told the court that its orders would be complied with.
         During the hearing, Solicitor General Tushar Mehta told the court that the convicts in the Nirbhaya case have taken process of law on a "joyride" and are acting in tandem to delay their execution.
         He further told the court that the Nirbhaya gangrape case will go down in history of India where convicts of the heinous crime are trying the patience of the country. PTI HMP SKV


DPB
02011855
NNNN
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.