सोनीपत : हरियाणा के गन्नौर में दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने लॉकडाउन में क्रिकेट खेली. इस दौरान लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. इस मामले में उन्होंने कहा कि मैनें हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन मानदंडों का पालन किया है.
इस दौरान मनोज तिवारी ने दो टीमों की बीच होने वाले मैच में खेलने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. बताया जा रहा है कि मैच में अपनी टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए मनोज तिवारी ने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 67 रन बनाए. इसके बाद वह कैच आउट हो गए.
पेश की सफाई
मामले को तूल पकड़ता देख भाजपा नेता ने तुरंत सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैनें हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन मानदंडों का पालन किया है. गृहमंत्रालय ने दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की अनुमति दी. इसलिए मैं वहां गया और खेला.
जमकर हुआ नियमों का उल्लंघन
प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान कुछ नियम और शर्तों के साथ खेल स्टेडियम और प्रशिक्षण केंद्रों को खोलने की इजाजत दी है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने टीम गेम के लिए केवल 18 खिलाड़ियों के ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी है. वहीं यूनिक स्टेडियम में हुए मैच के दौरान नियमों की जमकर अवहेलना की गई. खिलाड़ियों के अतिरिक्त भी मैदान में कई लोग मौजूद रहे.
नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
खेल के दौरान शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया. मैच के दौरान और मैच के बाद खिलाड़ी झुंड में खड़े दिखाई दिए. साथ ही स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान मनोज तिवारी लोगों से घिरे दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि वहां खड़े कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था.
ये भी पढ़िए: लापरवाही: चंडीगढ़ के ATM में उपलब्ध नहीं सैनिटाइजर, संक्रमण फैलने का खतरा
प्रशासन को क्रिकेट मैच की नहीं थी जानकारी
एसडीएम रविंद्र पाटिल ने बताया कि उपायुक्त द्वारा कुछ नियम और शर्तों के साथ खेल स्टेडियम को खोलने की अनुमति दी गई है. जिनकी अनुपालना की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि रविवार को स्टेडियम में हुए मैच के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में वो पता करेंगे. बता दें कि एक तरफ केंद्र सरकार लगातार लोगों से लॉकडाउन के दौरान नियमों के पालन करने की अपील कर रही है. वहीं बीजेपी के ही नेता केंद्र सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.