नई दिल्ली : चीन के साथ सीमा पर तनाव जारी है. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इजरायल के अपने समकक्ष बेन्नी गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर मेरी बातचीत हुई. हमने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की प्रगति को लेकर समीक्षा की.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कोविड-19 की स्थिति पर भी बात की. दोनों देश इस महामारी से मिलकर कैसे लड़ सकते हैं, इस पर भी हमारे बीच वार्ता हुई. लद्दाख और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए भारत एलएसी पर निगरानी क्षमता और मजबूत करना चाहता है.
पढ़े : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे