ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री, बोले- रक्षा उपकरण निर्यात करेंगे - tejas fighter jet

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में देश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. पढ़ें पूरा विवरण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:46 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:06 AM IST

बेंगलुरु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी. केंद्रीय मंत्री बेंगलुरु के एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरी. राजनाथ सिंह ने करीब आधे घंटे तक तेजस में उड़ान भरी. सिंह ने कहा कि पहली बार तेजस में बैठने का मौका मिला. तेजस में उड़ान भरना शानदार और अद्भुत अनुभव रहा.

इस दौरान उन्होंने कुछ देर विमान को कंट्रोल भी किया.

उन्होंने आगे कहा कि तेजस चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. तेजस पूरी तरह से भारत में बना है. दुनिया के कई देश तेजस की मांग कर रहे हैं. हम रक्षा उपकरण भी निर्यात कर सकते हैं. देश के वैज्ञानिकों और फौज पर हमें नाज है. उड़ान के दौरान तेजस के करतब भी देखने के मिले.

उड़ान भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते राजनाथ सिंह

उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस से देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.

बता दें, तेजस को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है. तीन साल पहले तेजस को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. एचएएल को 83 तेजस लड़ाकू विमानों का कॉन्ट्रेक्ट मिला है.

राजनाथ सिंह ने तेजस में भरी उड़ान

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री 'स्वदेश निर्मित तेजस' के विकास में शामिल रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह 'उड़ान भर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'इससे इन विमानों को उड़ा रहे भारतीय वायु सेना के पायलटों का मनोबल भी बढ़ेगा. उड़ान भरने से पहले भारतीय वायु सेना के अधिकारी मंत्री को ब्यौरा देंगे.'

तेजस में उड़ान भरने के लिए तैयारी करते राजनाथ सिंह

पढ़ें-भारतीय सेना ने दिखाया पराक्रम, लद्दाख में किया सैन्य अभ्यास

भारतीय वायु सेना ने तेजस विमान के पहले बैच को बेड़े में शामिल कर लिया है.

रक्षा मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'मंत्री दो सीटों वाले तेजस में उड़ान भरेंगे. वह बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे.'

बेंगलुरु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी. केंद्रीय मंत्री बेंगलुरु के एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरी. राजनाथ सिंह ने करीब आधे घंटे तक तेजस में उड़ान भरी. सिंह ने कहा कि पहली बार तेजस में बैठने का मौका मिला. तेजस में उड़ान भरना शानदार और अद्भुत अनुभव रहा.

इस दौरान उन्होंने कुछ देर विमान को कंट्रोल भी किया.

उन्होंने आगे कहा कि तेजस चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. तेजस पूरी तरह से भारत में बना है. दुनिया के कई देश तेजस की मांग कर रहे हैं. हम रक्षा उपकरण भी निर्यात कर सकते हैं. देश के वैज्ञानिकों और फौज पर हमें नाज है. उड़ान के दौरान तेजस के करतब भी देखने के मिले.

उड़ान भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते राजनाथ सिंह

उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस से देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.

बता दें, तेजस को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है. तीन साल पहले तेजस को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. एचएएल को 83 तेजस लड़ाकू विमानों का कॉन्ट्रेक्ट मिला है.

राजनाथ सिंह ने तेजस में भरी उड़ान

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री 'स्वदेश निर्मित तेजस' के विकास में शामिल रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह 'उड़ान भर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'इससे इन विमानों को उड़ा रहे भारतीय वायु सेना के पायलटों का मनोबल भी बढ़ेगा. उड़ान भरने से पहले भारतीय वायु सेना के अधिकारी मंत्री को ब्यौरा देंगे.'

तेजस में उड़ान भरने के लिए तैयारी करते राजनाथ सिंह

पढ़ें-भारतीय सेना ने दिखाया पराक्रम, लद्दाख में किया सैन्य अभ्यास

भारतीय वायु सेना ने तेजस विमान के पहले बैच को बेड़े में शामिल कर लिया है.

रक्षा मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'मंत्री दो सीटों वाले तेजस में उड़ान भरेंगे. वह बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे.'

ZCZC
PRI ESPL NAT
.BENGALURU DES53
RAJNATH-TEJAS
Defence min Rajnath Singh to fly in Tejas fighter jet on Thursday
         Bengaluru, Sep 18 (PTI) Union Defence Minister Rajnath Singh would be flying in indigenously-built light combat aircraft (LCA) Tejas from the HAL airport in Bengaluru on Thursday, senior officials said.
          He will be the first defence minister to fly in the aircraft.
          A Defence Ministry official on Wednesday said the minister is "taking a sortie" in order to boost the morale of officers who have been involved in the development of "indigenously-made Tejas".
          "It will also boost the morale of IAF pilots who are flying these aircraft. The minister will be briefed by IAF officers before taking a sortie on Thursday," he added.
          The IAF has already inducted a batch of Tejas aircraft. The naval version of the LCA is in development stage.
          Last Friday in Goa, Tejas had successfully carried out an "arrested landing", a key performance demonstrating its ability to land on board an aircraft carrier, making it a major milestone in development of the naval variant of the fighter jet.
          "The minister will fly a sortie in the twin-seater version of Tejas on Thursday. He will be flying from HAL airport in Bengaluru," another official from the Defence Ministry said on Tuesday.
          Singh would also be attending an exhibition of products of the Defence Research and Development Organisation (DRDO) in Bengaluru on Thursday, he had said.
          Initially, the IAF had placed an order with the Hindustan Aeronautics Limited (HAL) for 40 Tejas aircraft. Last year, the IAF issued the request for proposal (RFP) to HAL for the procurement of another batch of 83 Tejas at a cost of over Rs 50,000 crore. PTI DSP ANB
SNE
SNE
09182132
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.